scorecardresearch
 

सुशांत के निधन के बाद उनके घर गए दोस्त का इमोशनल पोस्ट, 'तुमने मुझे धोखा दिया'

संदीप सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाने का अनुभव इंस्टा पर शेयर किया है. साथ ही सुशांत के साथ बिताए सुनहरे पलों की तस्वीरों भी शेयर की हैं. संदीप ने लिखा- भाई जब तुम्हारे घर में एंट्री की तो वहां तुम मुझे गले लगाने के लिए नहीं थे.

Advertisement
X
संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे
संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाने के बाद से उनके फैंस, दोस्त और परिवारवालों गहरे सदमे में हैं. सुशांत के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर संदीप सिंह भी उनके जाने से स्तब्ध हैं. संदीप मंगलवार को अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में गए थे. इससे पहले वे सोमवार के दिन भी सुशांत के फ्लैट पर गए थे.

संदीप सिंह का इमोशनल पोस्ट

संदीप ने सुशांत के घर जाने का अनुभव इंस्टा पर शेयर किया है. साथ ही सुशांत के साथ बिताए सुनहरे पलों की तस्वीरों भी शेयर की हैं. संदीप ने लिखा- भाई जब तुम्हारे घर में एंट्री की तो वहां तुम मुझे गले लगाने के लिए नहीं थे. वहां कोई मस्ती और हंसी नहीं थी. आपके साथ 10 साल का भाईचारा रहा और आपके इस कदम ने मुझे हिलाकर रख दिया है. मैं टूट गया हूं और निशब्द हूं.

Advertisement

सुशांत की बहन ने बेटे से कहा- 'मामू नहीं रहे', ऐसा था बच्चे का रिएक्शन

View this post on Instagram

Today when I entered your house bhai there was no hug, no masti and laughter.... 10 yrs of brotherhood with you and you left me shocked, broken and speechless...all our memories all those love filled moments we spent as a family will now forever haunt me. You promised me that you will be the first actor in my directorial debut, you said we are both Bihari and hence we have to rule this industry together. You broke all your promises today...You betrayed me my brother...you have left me alone @sushantsinghrajput

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on

''हमारी सभी यादें, वे प्यार भरे पल, जो हमने एक परिवार के तौर पर साथ बिताए थे. अब उन पलों को हमेशा खोजा करूंगा. आपने मुझसे वादा किया था कि मेरे डायरेक्टोरियल डेब्यू में काम करने वाले आप पहले एक्टर होंगे. आपने कहा था कि हम दोनों बिहारी हैं, इसलिए हमें साथ में इंडस्ट्री पर राज करना है. आपने सारे वादे तोड़ दिए हैं. आपने मुझे धोखा दिया है. आपने मुझे अकेला छोड़ दिया है.''

अंबरसरिया गाने वाली सोना मोहपात्रा, महिलाओं के हित में उठाती आई हैं आवाज

Advertisement

अंकिता लोखंडे संग सुशांत के घर जाने के बाद मंगलवार को संदीप सिंह एकता कपूर के घर भी गए थे. इस मौके पर अंकिता भी उनके साथ थीं. खबरें हैं कि एकता कपूर सुशांत की प्रेयर मीट का आयोजन कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement