scorecardresearch
 

सुशांत की मौत पर फिल्म क्रिट‍िक का ड्रामा, भड़के मनोज बायपेयी ने सुनाई खरी खरी

फिल्म क्रिट‍िक ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दो सीरीज निकाली और इससे जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने अपने इन सीरीज का लिंक ट्वीट किया था. अब उनके इस सीरीज पर सुशांत के को-एक्टर्स रह चुके अमित साध और मनोज बाजपेयी ने नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. उनकी मौत के बाद नेपोट‍िज्म जैसे मामले पर विवाद शुरू हो गया है. सुशांत डिप्रेशन के मरीज थे, और यह कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री में उनके साथ एक आउटसाइडर की तरह बिहेव किया जाता था. यह भी कहा जा रहा है क‍ि बड़े-बड़े फिल्म प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर द‍िया था. कुल मिलाकर लोगों का कहना है क‍ि सुशांत की मौत के पीछे बॉलीवुड के बड़े लोगों का हाथ है जिनकी वजह से एक्टर ड‍िप्रेशन में थे.

इस मामले पर एक फिल्म क्रिट‍िक कोमल नहाटा ने भी 'ट्रूथ सीरीज' नाम से दो सीरीज निकाली और मौत से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने अपने इन सीरीज का लिंक ट्वीट किया था. अब उनके इस सीरीज पर सुशांत के को-एक्टर्स रह चुके अमित साध और मनोज बाजपेयी ने नाराजगी जाहिर की है. दोनों एक्टर्स ने ट्वीट कर फिल्म क्रिट‍िक को यह सब बंद करने को कहा है.

Advertisement

अमित साध ने फिल्म क्रिट‍िक के ट्वीट पर लिखा- 'बंद करो अब इसे...थोड़ी तो मर्यादा रखें...मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं...बेरहम लोग'. बता दें अमित साध ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काई पो चे में काम किया था. यह सुशांत की पहली फिल्म थी.

अमित साध के अलावा मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट कर फिल्म क्रिट‍िक को यह सब बंद करने की अपील की है. वे लिखते हैं- 'कोमल जब जनाजा निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते हैं...बस कीजिए..अब बस'. मनोज बाजपेयी ने सुशांत के साथ सोनचिड़‍िया फिल्म में काम किया है.

सुशांत सुसाइड: चिराग पासवान ने की महाराष्ट्र CM से बात, उद्धव ठाकरे ने दिया मदद का भरोसा

सुशांत के परिवार से मिले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सुसाइड केस में CBI जांच की मांग

अब तक कई एक्टर्स सुशांत की मौत को लेकर आ रही खबरों पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. सेलेब्स के अलावा फैंस भी अमित और मनोज के इस ट्वीट को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस ने भी फिल्म क्रिट‍िक से इसे बंद करने को कहा है.

Advertisement

फिल्म क्रिट‍िक ने क्या कहा है सीरीज में?

गौरतलब है कि फिल्म क्रिट‍िक ने अपने दोनों सीरीज में सुशांत की मौत पर कई बातों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा क‍ि सुशांत एक बहुत अच्छे इंसान थे, शानदार एक्टर थे लेक‍िन वे डिप्रेशन के मरीज भी थे. वहीं रिया चक्रवर्ती पर फिल्म क्रिट‍िक ने कहा क‍ि रिया बहुत अच्छी गर्लफ्रेंड थी. लिव-इव के दौरान वे सुशांत का पूरा देखभाल करती थीं लेक‍िन धीरे-धीरे वे अपना मानस‍िक संतुलन खो रही थीं. यही वजह थी क‍ि सुशांत ने ही रिया से वापस अपने घर जाने की सलाह दी और उसे भेज दिया था.

Advertisement
Advertisement