टीवी से बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर जान दे दी. इस खबर के आने के बाद से सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के आत्मह्त्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाई है.
सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी. इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. शुरूआती खबर की माने तो सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. बॉलीवुड में उनके काम के चर्चे हर तरफ थे और उनके ऐसा करने से सभी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें अपने जिन्दादिल और खुशमिजाजी अंदाज के लिए जाना जाता था.
View this post on Instagram
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के किरदार से मिली. इस शो में अंकिता लोखंडे उनके साथ थीं, जिनकी साथ सुशांत का रिलेशन भी रहा. 6 साल लम्बा ये रिश्ता अचानक से टूट गया था.
बीते दौर के एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, गरीबी में बिताए आखिरी दिन
दिल्ली से मुंबई रवाना हुईं छोटी सरदारनी फेम निमरित कौर अहलूवालिया, बताया कैसा था सफर
बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया था. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनके काम की खूब सराहना होती थी और उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था.