scorecardresearch
 

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर दोनों ने की थी खूब मस्ती

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सलमान खान के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में दोनों एक्टर्स की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. वीडियो में सुशांत सलमान संग स्टेप्स मैच करने की कोशिश करते दिखे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान-सलमान खान
सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान-सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बहस छेड़ दी है. सुशांत के सुसाइड के लिए नेपोटिज्म, बुलिंग, गुटबॉजी, बॉलीवुड कैंप्स पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. करण जौहर और सलमान खान को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. दोनों के खिलाफ बिहार में केस भी दर्ज कराया गया है.

जब सलमान-सुशांत ने किया डांस

कुछ लोग जहां सुशांत की मौत के लिए सलमान खान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं हैरत की बात ये है कि सलमान और सुशांत के बीच मनमुटाव या झगड़े की कोई बात कभी सामने नहीं आई. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सलमान खान के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में दोनों एक्टर्स की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. वीडियो में सुशांत सलमान संग स्टेप्स मैच करने की कोशिश करते दिखे.

Advertisement

सुपरस्टार मां के दबाव पर ट्विंकल ने रखा इंडस्ट्री में कदम, फ्लॉप देने के बाद छोड़ा बॉलीवुड

सलमान और सुशांत की बॉन्डिंग तब भी देखने को मिली थी जब फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए सुशांत और सारा अली खान बिग बॉस के सेट पर गए थे. यहां सलमान ने सारा-सुशांत संग डांस किया, गेम खेले, तीनों के बीच खूब मस्ती हुई. इस बॉन्ड को देख बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि सलमान ने सुशांत को कभी बुली किया होगा. इसके अलावा सुशांत छिछोरे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में भी गए थे. ये शो सलमान खान प्रोड्यूस करते हैं. सलमान को सुशांत ने अपने एक बर्थडे बैश के लिए पनवेल के फार्म हाउस पर भी इंवाइट किया था.

अब खुद को पंजाब की कटरीना कैफ नहीं मानती शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सलमान ने अपने फैंस से क्या अपील की?

लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच सलमान ने ट्वीट कर अपने फैंस से अपील की थी कि वे इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के फैंस-परिवार का साथ दें. सलमान ने लिखा- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement