बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बहस छेड़ दी है. सुशांत के सुसाइड के लिए नेपोटिज्म, बुलिंग, गुटबॉजी, बॉलीवुड कैंप्स पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. करण जौहर और सलमान खान को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. दोनों के खिलाफ बिहार में केस भी दर्ज कराया गया है.
जब सलमान-सुशांत ने किया डांस
कुछ लोग जहां सुशांत की मौत के लिए सलमान खान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं हैरत की बात ये है कि सलमान और सुशांत के बीच मनमुटाव या झगड़े की कोई बात कभी सामने नहीं आई. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सलमान खान के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में दोनों एक्टर्स की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. वीडियो में सुशांत सलमान संग स्टेप्स मैच करने की कोशिश करते दिखे.
सुपरस्टार मां के दबाव पर ट्विंकल ने रखा इंडस्ट्री में कदम, फ्लॉप देने के बाद छोड़ा बॉलीवुड
Sushant shared really good relationship with Salman , it's just that clone KRK lied and fake news lights faster than u think on Indian social media.
Salman invited him to his birthday party and even danced with Sushant !! pic.twitter.com/9dhsi11doe
— ⍟ (@iSahiil) June 20, 2020
When #SalmanKhan Invited #SushanthSinghRajput For Movie Promotion , If Salman Doesn't Like Sushant Then Why He Invited him In His Birthday Party & Bigg Boss #FakeKRKRealCulpritOfSushantpic.twitter.com/zPt3dUuDA3
— राधे (@BadassSalmaniac) June 18, 2020
सलमान और सुशांत की बॉन्डिंग तब भी देखने को मिली थी जब फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए सुशांत और सारा अली खान बिग बॉस के सेट पर गए थे. यहां सलमान ने सारा-सुशांत संग डांस किया, गेम खेले, तीनों के बीच खूब मस्ती हुई. इस बॉन्ड को देख बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि सलमान ने सुशांत को कभी बुली किया होगा. इसके अलावा सुशांत छिछोरे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में भी गए थे. ये शो सलमान खान प्रोड्यूस करते हैं. सलमान को सुशांत ने अपने एक बर्थडे बैश के लिए पनवेल के फार्म हाउस पर भी इंवाइट किया था.
अब खुद को पंजाब की कटरीना कैफ नहीं मानती शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात
And if #SalmanKhan had some issues with #sushantsinghrajput , would he invite #Sushant in bigg boss season 12 ?? Watch the whole episode, both Salman and sushant was so friendly with each other. #StopHate https://t.co/747lLWRHl7 pic.twitter.com/Qq6ZOO6Cio
— Jeffy ✨❤️ (@Alizajeffy) June 16, 2020
#SalmanKhanFilms did not banned #SushantSingRajput !! Kapil Sharma's show is produced by Salman Khan Films and Sushant came there many times to promote his films and he also came on Bigg Boss to promote his film kedarnath....@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/MkK5YbdOWf
— Garv Janghu (@GarvJanghu) June 20, 2020
सलमान ने अपने फैंस से क्या अपील की?
लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच सलमान ने ट्वीट कर अपने फैंस से अपील की थी कि वे इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के फैंस-परिवार का साथ दें. सलमान ने लिखा- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.