scorecardresearch
 

इंजीनियरिंग अधूरी छोड़ फिल्मों में आ गए थे सुशांत सिंह राजपूत, पढ़ाई में थे अव्वल

सुशांत पढ़ाई में होनहार थे. उन्होंने एक दफा यह बताया था कि DCE के एंट्रांस एग्जाम में उन्हें 7वां रैंक मिला था. लेक‍िन इंजीनियरिंग को बीच में ही छोड़कर वे ग्लैमर की दुनिया की ओर बढ़ गए.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने सभी को झटका दिया है. उनके पर‍िवार, दोस्त और बॉलीवुड शोक में है. सुशांत के सुसाइड की जानकारी उनके नौकर ने पुलिस को दी थी. अब पुलिस उनकी मौत के पीछे कारण की जांच कर रही है. सुशांत बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा चुके थे. लेक‍िन फिल्मी दुनिया में उभरते कर‍ियर से पहले वे पढ़ाई के क्षेत्र में भी अव्वल थे.

पटना में पले बढ़े सुशांत सिंह राजपूत ने शहर के ही सेंट कैरन हाई स्कूल और नई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. 12वीं के बाद वे इंजीनियरिंग लाइन में गए. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाख‍िला लिया. सुशांत पढ़ाई में होनहार थे. उन्होंने एक दफा यह बताया था कि DCE के एंट्रांस एग्जाम में 7वां रैंक मिला था. लेक‍िन इंजीनियरिंग को बीच में ही छोड़कर वे ग्लैमर की दुनिया की ओर बढ़ गए.

Advertisement

उन्होंने तीन साल तक इंजीनियरिंग करने के बाद इसे आधे में ही खत्म कर दिया. वे अपने सपनों को पूरा करने मुंबई चले गए. साल 2008 में बालाजी टेलीफिल्म्स टीम ने उन्हें किस देश में है मेरा दिल के लिए चुना. और फिर सुशांत का नया सफर शुरू हो गया. इसके बाद वे पव‍ित्र रिश्ता सीरियल में नजर आए. इस सीरियल ने उन्हें ऐसी शोहरत दिलाई कि आज भी उनका वो किरदार लोगों को याद है.

सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

बांद्रा के घर में अकेले रहते थे सुशांत, पड़ोसियों के बयान ले रही है पुलिस

एक्टर के यूं अचानक चले जाने से सेलेब्स और फैंस गमगीन हैं. पटना में रह रहे उनके पिता को भी इसकी खबर दे दी गई है. बेटे की मौत की खबर सुन वे सदमे में हैं. वे बोलने की हालत में नहीं हैं. बता दें सुशांत की मां नहीं है. 16 साल की उम्र में ही एक्अर ने अपनी मां को खो दिया था.

Advertisement
Advertisement