सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी उनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैन्स अभी भी सुशांत के पुराने वीडियो देख इमोशनल हो जाते हैं. उनकी फिल्मों के गाने सुन उनकी यादों में खो जाते हैं. पिछले कई दिनों से बीजेपी नेता रूपा गांगुली का भी कुछ ऐसा ही हाल है. वो सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग तो कर ही रही हैं, इसके अलावा वो एक्टर के पुराने वीडियोज भी शेयर कर रही हैं.
बच्चे ने गाया सुशांत की फिल्म का गाना
इस समय सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्चा सुशांत की फिल्म छिछोरे का गाना खैरियत गा रहा है. अब वो बच्चा उस गाने को जिस खूबसूरती से गा रहा है, वो देख हर किसी का दिल खुश हो गया है. बच्चे का वीडियो देख रूपा गांगुली का दिल भी पिघला है. उन्होंने बच्चे के उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए रूपा ने लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रही हूं. अब इस एक लाइन के जरिए समझा जा सकता है कि इस समय रूपा गांगुली भी सुशांत के यूं अलविदा कह देने से परेशान और दुखी हैं.
Remembering #SushantSinghRajput https://t.co/CNxyAqhfSV
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 15, 2020
पीएम के शपथ समारोह में गए थे सुशांतView this post on Instagram
वैसे हाल ही में रूपा गांगुली ने सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं. उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सुशांत सिंह राजपूत को भी न्योता दिया गया था. उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इसके अलावा रूपा गांगुली ने बॉलीवुड पर भी सवाल खड़ा करते हुए पूछा था कि जब वे पीएम से मिलने गए थे, तब सुशांत को उस मीटिंग का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया. रूपा गांगुली के वो ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी किए थे. सुशांत के फैन्स ने उस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी थीं.
जब क्रिटिक्स ने सुनील शेट्टी को नकारा, नहीं आता एक्शन, चेहरे पर शून्यभावOne must know that the Invitees for the swearing-in of our Hon'ble PM for the oath taking day is drawn up by @PMOIndia
Thank you for having our #brilliant #humble and #positive #SushanthSinghRajput there#cbiforsushant @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/VmBuecW4uQ
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 14, 2020
अमित साध का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री ने लगाया बैन, इसलिए करनी पड़ी फिल्में