scorecardresearch
 

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

जी 5 पर 11 साल बाद फिर सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. शो के सभी एपिसोड्स को जी 5 पर डाल दिया गया है जिन्हें फैन्स कभी भी देख सकते हैं.

Advertisement
X
पवित्र रिश्ता
पवित्र रिश्ता

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब एक महीन होने वाला है, लेकिन फैन्स अभी भी अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रोते हैं. अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रेंड कर ट्रिब्यूट दिया जाता है. लंबे समय से ऐसी भी मांग उठ रही थी कि सुशांत के सुपरहिट सीरियल पवित्र रिश्ता को फिर दिखाया जाए. अब उस सीरियल की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी हुई है.

फिर लौटा पवित्र रिश्ता

जी हां, जी 5 पर 11 साल बाद फिर सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. शो के सभी एपिसोड्स को जी 5 पर डाल दिया गया है जिन्हें फैन्स कभी भी देख सकते हैं. सीरियल पवित्र रिश्ता का सुशांत के करियर में अहम योगदान रहा है. ये वो सीरियल है जिसने सुशांत को पहचान दिलवाई थी. इसी सीरियल की वजह से उन्हें अंकिता लोखंडे से प्यार हुआ था और दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चला था.

Advertisement

साल 2009 में शुरू हुआ ये सीरियल टीआरपी के मामले में सुपरहिट साबित हुआ था. लेकिन इस सीरियल में सुशांत को कास्ट करने का फैसला एकता कपूर का था और चैनल इस बात से खुश नहीं था. खुद एकता बताती हैं कि सुशांत उनके सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में काम कर रहे थे. लेकिन एकता को महसूस हुआ कि सुशांत पवित्र रिश्ता में बढ़िया काम करेंगे. उन्हें सुशांत की स्माइल किरदार के अनुरूप लग रही थी. इसलिए एकता के कहने पर ही सुशांत को पवित्र रिश्ता मिला और उन्होंने बेहतरीन काम कर सभी के दिल में अलग जगह बनाई.

View this post on Instagram

After being 35 of 50 slots we were out of top 50! This show was a chance @zeetv gave us based on a show #tirumatiselvum ! Wanted to cast a boy as lead who was doing second lead on our other show ! D creative in zee was adamant he dint look d part ! We@convinced them his smile wud win a million hearts.....and it did @sushantsinghrajput

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

रवि दुबे की भतीजी ने गाया बाला गाना, मजेदार वीडियो पर अक्षय ने किया रिएक्ट

Advertisement

सुशांत का गाना- अभ‍िषेक की फिल्म, 10 जुलाई को मिलेंगे कई बड़े सरप्राइज

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपतू ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन से हर कोई सदमे में आ गया था.बॉलीवुड ने इस अंदाज में अपना एक जगमगाता सितारा हमेशा के लिए खो दिया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से भी सवाल-जवाब किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement