बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से इस बात को लेकर बेहस छिड़ी है कि एक्टर को आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा. कई लोग बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. कंगना रनौत तो सुशांत की मौत से काफी गुस्साई हुई हैं और उन्होंने तो साफ तौर पर सुशांत की आत्महत्या का टीकरा बॉलीवुड में चल रहे आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव पर फोड़ दिया है. कंगना की तरह ही कई सारे एक्टर नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसमें एक नाम एक्टर रणवीर शौरी का भी है.
एक्टर रणवीर शौरी ने कुछ ट्वीट्स के जरिए बताया है कि कैसे बॉलीवुड के अंदर नेपोटिज्म चलता है. उन्होंने कहा कि एक अवार्ड फंक्शन में एक स्टार किड शो होस्ट कर रहा है. बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी की घोषणा की जाती है. नॉमेनीज में वो स्टार किड भी है जो शो होस्ट कर रहा है. विनर की घोषणा करने के लिए जो अनाउंसर आते हैं वे भी उस लड़के के पैरेंट्स होते हैं. क्या प्यारा कॉइंसिडेंस है. इनवलप खुलता है और जो पैरेंट्स अपने ही बेटे का नाम पढ़ते हैं. बेटा जो पहले से ही होस्ट की भूमिका निभा रहा होता है अवॉर्ड स्वीकार करता है, एक छोटी सी स्पीच देता है और पहले की तरह ही अपनी होस्ट की ड्यूटी निभाने लग जाता है. ऐसी है मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फैमिली.
To present the award, the hosts invite two esteemed film personalities, who happen to be the star kid’s parents. What a sweet coincidence! The presenters open the envelope and announce the winner to be - drumroll please! - the star kid, of course! What a Kodak family moment!
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 16, 2020
This actually unfolded on a popular Bollywood awards show:
A star kid is co-hosting the show. They announce the next category - Best Actor. The nominees are played out, and the star kid is one of the nominees. Surprise-surprise!
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 16, 2020
The star kid walks from the host’s dias to accept the award and makes a short thank you speech and heads back to hosting the rest of the show like business as usual.
This is how mainstream Bollywood is a family.
- The End -
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 16, 2020
बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ देश के लोग
सोशल मीडिया पर ये ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं और लोग भी उनकी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की मौत को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. कोई इसके लिए खुद सुशांत को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई बॉलीवुड फैमिली की चलने वाली दादागिरी का विरोध करता नजर आ रहा है. एक्टर के सुसाइड कर लेने के बाद से बॉलीवुड के प्रति लोगों का नजरिया बदलता नजर आ रहा है. अब ये बदलाव आखिर क्या रूप लेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.