एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. मौत की वजह दम घुटना बताई गई है. लेकिन इस सबके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है. एक्टर पिछले कुछ दिनों से ये मांग लगातार कर रहे थे. अब एक्टर ने बड़ा कदम उठा लिया है.
सुशांत केस में सीएम नितीश से मिलेंगे शेखर
शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो पटना के लिए रवाना होंगे. वो ट्वीट में लिखते हैं- मैं अपने होमटाउन पटना जा रहा हूं. वहां मैं सुशांत के पिता से मुलाकात करूंगा और एक्टर को श्रद्धांजलि दूंगा. मैं सीएम नीतीश कुमार से भी मिलूंगा और सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करूंगा. शेखर सुमन ने सुशांत के फैन्स से भी यही अपील की है कि वो उनकी इस मांग पर अपना समर्थन दें.
बढ़े बिजली बिल से नाराज रेणुका शहाणे, बोलीं- 5510 रुपये का बिल 18080 रुपये कैसे?Im going to my hometown Patna to meet Sushant's father and pay my respect to him and the CM Shri Nitish Kumar and all the admirers and fans of Sushant to press upon #CBIEnquiryForSushant #justiceforSushantforum @NitishKumar
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 28, 2020
कविता कौशिक ने बताया देश को आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र, वीडियो देख फैंस इंप्रेस
सुशांत केस में सीबीआई जांच?वैसे इससे पहले शेखर सुमन ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उनकी माने तो अध्ययान के मन में भी सुसाइड के ख्याल आए हैं. इसी वजह से शेखर इस समय सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इससे पहले रूपा गांगूली ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्हें तो यहां तक लगता है कि पुलिस ने मामले की जांच ठीक से नहीं की है. इस समय सोशल मीडिया पर भी सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. एक्टर के कई फैन्स भी यही चाहते हैं. ऐसे में अब शेखर सुमन की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात काफी खास और जरूरी होने वाली है.