scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर सकती है पूछताछ

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अगस्त 2020, 1:07 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सीबीआई फुल एक्शन में है. मुंबई में जांच का आज तीसरा दिन है. सीबीआई ने वारदात के दिन घर पर मौजूद रहे सिद्धार्थ पठानी, दीपेश सावंत और नीरज सिंह से आज भी कई घंटों तक पूछताछ की. तीनों के बयानों में विरोधाभास मिलने पर सीबीआई टीम तीनों को लेकर सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर पहुंची. जांच जारी है. सुशांत केस से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

 Sushant Singh Rajput Case Sushant Singh Rajput Case

हाइलाइट्स

  • सुशांत के घर आज दोबारा पहुंची सीबीआई टीम
  • सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश से एक साथ पूछताछ
  • तीनों के बयानों में दिख रहा काफी विरोधाभास
  • फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सुशांत के कमरे की जांच की
9:42 PM (4 वर्ष पहले)

दीपेश, सिद्धार्थ और नीरज से कल भी पूछताछ!

Posted by :- deepak kumar

सुशांत सिंह राजपूत केस में सोमवार को भी दीपेश, सिद्धार्थ और नीरज से पूछताछ हो सकती है. सीबीआई की टीम तीनों से कल भी पूछताछ जारी रख सकती है.  

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा पुलिस स्टेशन से रवाना हुई CBI

Posted by :- deepak kumar

CBI की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन से रवाना हो गई है. इससे पहले रविवार शाम को सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए CBI की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुचीं थी. 
 

7:36 PM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुचीं CBI

Posted by :- deepak kumar

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए CBI की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुचीं हैं. उनकी टीम अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन में मौजूद है.  

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती से सोमवार को पूछताछ कर सकती है CBI

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोमवार को सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. इस केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. ऐसे में अब सीबीआई की इस पूछताछ को काफी अहम माना जा रहा है. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.

Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh

सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पठानी, नीरज और दीपेश को एक साथ लेकर सुशांत के बांद्रा वाले घर में पहुंची है. तीनों के बयानों में विरोधाभास देखा जा रहा है. इसीलिए इन तीनों को एक साथ लेकर सीबीआई टीम सुशांत के घर पर दोबारा पहुंची है.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के घर पहुंची सीबीआई टीम

Posted by :- Varun Shailesh

सिद्धार्थ पठानी और सुशांत के कुक से चार घंटों से भी ज्यादा की पूछताछ के बाद सीबीआई टीम DRDO गेस्ट से निकल गई है. गेस्ट हाउस से निकल कर सीबीआई टीम सुशांत सिंह के बांद्रा वाले घर पर दोबारा पहुंची है. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है. 

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकली सीबीआई टीम

Posted by :- Varun Shailesh

सीबीआई टीम DRDO गेस्ट हाउस से निकल गई है. यहां वह सुशांत मामले में पूछताछ कर रही थी. सीबीआई पूछताछ के लिए सुशांत का कुक नीरज और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे.

12:03 PM (4 वर्ष पहले)

गेस्ट से निकली मुंबई पुलिस टीम

Posted by :- Varun Shailesh

मुंबई में DRDO गेस्ट हाउस में सुशांत केस को लेकर पूछताछ जारी है. इस बीच, मुंबई पुलिस की जो टीम सुबह गेस्ट हाउस पहुंची थी वो अब वहां से निकल चुकी है.

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत का कुक भी पहुंचा डीआरडीओ गेस्ट हाउस

Posted by :- Varun Shailesh

सिद्धार्थ पिठानी के बाद सुशांत सिंह राजपूत का कुक नीरज भी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा है. गेस्ट हाउस में सीबीआई टीम पूछताछ कर रही है. सिद्धार्थ पिठानी और नीरज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा सिद्धार्थ

Posted by :- Varun Shailesh

सुशांत सिंह के कुक नीरज से शुक्रवार को पूछताछ की गई थी. शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की गई. आज फिर पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया है. सीबीआई की टीम गेस्ट हाउस में मौजूद है.

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची

Posted by :- Varun Shailesh

सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची. मुंबई सीबीआई की इस टीम में तीन अधिकारी शामिल हैं.

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh

पुलिस ने सुशांत के फ्लैट की छत का मुआयना भी किया. शनिवार रात करीब 9 बजे सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट से निकली. जहां उनके साथ सिद्धार्थ पिठानी, दिपेश सावंत और नीरज सिंह थे जिसे लेकर वो डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची और सवाल जवाब का लंबा दौर चला.

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Varun Shailesh

मुंबई में सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हर पहलुओं को खंगाला जा रहा है. कल शनिवार को सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा के डूप्लेक्स फ्लैट पर पहुंची और करीब 6 घंटे छानबीन की. वारदात के दिन घर पर मौजूद रहे सिद्धार्थ पठानी, दीपेश सावंत और नीरज सिंह को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद घटना वाले दिन को फिर से रिक्रिएट किया गया. ये समझने की कोशिश की गई कि सुशांत की जिंदगी के आखिरी दिन क्या हुआ था. करीब 2 दर्जन फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई के 7-8 अधिकारी उस कमरे में पहुंचे जहां सुशांत ने सुसाइड किया था. जांच के दौरान उन कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की गई जो सुशांत की मौत की कहानी में अब तक सामने आई हैं.

Advertisement
Advertisement