पिछले साल कंगना रनौत ने फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से मना कर दिया था. इस साल कुछ ऐसा ही सुशांत सिंह राजपूत ने किया है. उन्होंने ऐड के लिए बहुत बड़ी रकम भी ठुकरा दी है.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत ने फेयरनेस क्रीम एंडोर्स करने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया है. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- सुशांत को ऐसे प्रोडक्ट्स में विश्वास नहीं है. इसीलिए बड़ा ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने इसे ठुकरा दिया. उन्हें लगता है कि बहुत से लोग उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं इसलिए उन्हें ऐसे ब्रान्ड्स का चेहरा नहीं बनना चाहिए.
इस खूबसूरत जगह पर साथ हॉलीडे मना रहे हैं सुशांत-कृति, देखें PHOTOS
सुशांत का मानना है कि एक्टर्स की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वो अपने फैंस को सही मैसेज दे. उन्होंने एक अखबार से कहा- हमें किसी भी तरह एक स्किन टोन के ऊपर दूसरी स्किन टोन को अहमियत देने के विचार को एंडोर्स नहीं करना चाहिए.
सड़क पर किसने की सुशांत सिंह राजपूत से लड़ाई?
फिल्मों की बात करें तो वो इस साल 'केदारनाथ' और 'ड्राइव' में दिखेंगे. 'केदारनाथ' में उनके साथ सारा अली खान हैं और 'ड्राइव' में उनके ओपोजिट जैकलीन फर्नांडिस हैं.