scorecardresearch
 

सुशांत की मौत से सदमे में बॉलीवुड, अनुपम खेर बोले- आखिर क्यों?....क्यों?

अनुपम खेर के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने सुशांत को याद किया है. एक यूजर ने सुशांत की ही फिल्म का एक डायलॉग लिखते हुए कहा- माही पक्का ना? बहुत टाइम है ना हमारे पास?

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह के राजपूत के करीबी बता रहे हैं कि वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. 34 वर्षीय सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. सुशांत के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड सकते में है.

अनुपम खेर ने पूछा आखिर क्यों?

तमाम बॉलीवुड अभिनेता सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में सुशांत को याद करते हुए कहा, "मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत... आखिर क्यों?....क्यों?" अनुपम खेर के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने सुशांत को याद किया है. एक यूजर ने सुशांत की ही फिल्म का एक डायलॉग लिखते हुए कहा, "माही पक्का ना? बहुत टाइम है ना हमारे पास?" अक्षय कुमार ने कही ये बात

दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी है. अक्षय ने लिखा, "सच कह रहा हूं कि इस खबर ने मुझे स्तब्ध और निःशब्द कर दिया है. मुझे याद है जब मैंने छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत को देखते हुए अपने दोस्त साजिद से कहा था कि इसके निर्माता ने फिल्म का कितना आनंद लिया होगा और काश मैं इसका हिस्सा होता. ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे."

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

बांद्रा के घर में अकेले रहते थे सुशांत, पड़ोसियों के बयान ले रही है पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे और श्रद्धा कपूर ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. अक्षय कुमार के ट्वीट पर तमाम फैन्स ने भी सुशांत को श्रद्धांजलि दी है. सवाल यही है कि आखिर क्यों किया उन्होंने सुसाइड?

Advertisement
Advertisement