सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन कई फैंस अब भी इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट जो फिजिक्स में गहरी दिलचस्पी रखता था, टीवी की दुनिया में आया और फिर बॉलीवुड जैसी मारक इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रहा और 10 फिल्मों में नजर आने के बाद अपने सफर को खत्म कर लिया. हालांकि हाल ही में ये घोषणा हुई है कि उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है जिससे उनके फैंस में काफी नाराजगी है.
सुशांत की ट्रैजिक मौत के बाद कई फैंस कमेंट कर चुके हैं कि वे इस दिवंगत एक्टर की फिल्म को आखिरी बार सिनेमा थियेटर्स में देखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे. कई फैंस ने ये भी कहा कि वे इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. पिछले कुछ सालों में भी ये देखने को मिला है कि सोशल मीडिया पर जब भी किसी फिल्म को माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो वो फिल्म जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रहती है.
View this post on Instagram
माउथ पब्लिसिटी ने पहले भी किया है कई फिल्मों को फायदा
अगर सुशांत की ही फिल्मों की बात करें तो आमिर खान, अनुष्का, सुशांत स्टारर फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 27 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते ये फिल्म इतनी लोकप्रिय हुई कि ये इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनी जिसने भारत में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की.
No that's not done.We want #DilBecharaOnBigScreen !! Please convey our messages to the producer & director of the movie. This is the last movie of #SushantSinghRajput atleast one more last time let us watch him on the Big Sceen🙏🏻🙌🏻 #DilBechara #SushantSinghRajput pic.twitter.com/5nx0lGRgPy
— NAKUL GANESHRAO MORE (@morenakul) June 25, 2020
इसी तरह एम एस धोनी की बायोपिक ने पहले दिन 21 करोड़ की सधी हुई शुरुआत की थी और चूंकि फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले तो ये फिल्म भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी और सुशांत के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी थी. इसके अलावा सुशांत की मल्टीस्टारर फिल्म छिछोरे ने पहले दिन महज 7.3 करोड़ की कमाई की थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने इस फिल्म को जबरदस्त फायदा पहुंचाया और ये फिल्म भारत में 150 करोड़ से अधिक कमाई करने में कामयाब रही.
This is not fair 😐
We want #DilBechara to release in theaters, so that we'll get a chance to make his last film a #Blockbuster as Tribute to our #SushantSinghRajput ♥️ which will be a tight slap to all those #BollywoodMAFIA 😠 .... !! pic.twitter.com/vtgcfjl46P
— Ravindra 😍✌ (@Ravindra9101999) June 25, 2020
अगर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाए तो वो आमिर खान, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तां है जिसने अपनी रिलीज के पहले ही दिन भारत में 52 करोड़ की कमाई की थी. चूंकि सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां तक शोकाकुल हैं, ऐसे में सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए जनता की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ सकती थी और इस बात की बेहद संभावना थी कि थग्स ऑफ हिंदोस्तां का रिकॉर्ड भी टूट सकता था.
सुशांत की आखिरी फिल्म है एक बेहद इमोशनल लव स्टोरी
कई फैंस तो ऐसे भी हैं जो ये कह चुके हैं कि कोरोना के चलते अगर फिल्म की रिलीज को साल के अंत तक भी टाला जाता तो भी उन्हें समस्या नहीं थी क्योंकि वे अपने फेवरेट एक्टर की आखिरी फिल्म थियेटर्स में ही देखना चाहते थे. फॉक्स स्टार स्टूडियो इससे पहले सुशांत की फिल्में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे को भी प्रोड्यूस कर चुका है और कई लोगों को अब भी उम्मीद है कि मेकर्स अपने इस फैसले को पलट दें. इसके अलावा दिल बेचारा का कंटेंट बेहद इमोशनल है और देश में सफल इमोशनल लव स्टोरीज का एक समृद्ध कल्चर रहा है. ऐसे में ये फिल्म निश्चित तौर पर सुशांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती थी.