सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी आकस्मिक मौत से देशभर को बड़ा झटका लगा. सुशांत के जाने के इतने दिनों बाद भी उनके फैन्स शॉक में हैं. 6 जुलाई को सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आने वाला है. ये उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसका रिलीज होना पहले टल गया था लेकिन सुशांत के जाने के बाद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है.
सुशांत को याद कर रहीं संजना
फैन्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आने वाली हैं. संजना ने ना सिर्फ सुशांत के जाने पर वीडियो रिलीज कर दुख जताया था बल्कि ये भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्मों को ऐसे रिलीज होते देखना पड़ेगा. अब जब दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है तो संजना काफी नर्वस हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वे सुशांत को अपने साथ महसूस कर सकती हैं.
संजना संघी ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें वे दूर कहीं देख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसी ने मुझे नहीं बताया था कि ट्रेलर रिलीज से पहले इतनी नर्वसनेस होती है. मेरे पेट में रम्ब्लिंग हो रही है. मैं आप सबको और उसे (सुशांत को) अपने साथ महसूस कर सकती हूं. #DilBechara.'
हाल ही में संजना संघी ने फिल्म दिल बेचारा से सुशांत और अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों सड़क के किनारे खड़े हंस रहे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि वे सुशांत के साथ दोबारा समय बिताना चाहती हैं.
'क्योंकि' के 20 साल, स्मृति ईरानी को तुलसी के रोल में सही नहीं मानते थे डायरेक्टर
संजना ने लिखा- 'ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता. हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगाना है. स्क्रिप्ट को लेकर बहस करनी है कि किसकी स्क्रिप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे. तुम्हारी एनर्जी के साथ खुद को भी खड़े रखना है. जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच. युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है.'
View this post on Instagram
OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज हो लेकर संजना ने कही थी ये बात
दिल बेचारा को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फैन्स ने इस फिल्म को थिएटर में देखने की मांग की थी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सकता. संजना ने इस बारे में फैन्स को मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था पर्दा बड़ा ना हो दिल तो हो सकता है ना.
View this post on Instagram
Advertisement
इसमें संजना लोगों से ये बात समझने की गुजारिश कर रही थीं कि उनकी फिल्म को अभी थिएटर में रिलीज करना मुश्किल बात है. कुछ समय के लिए सुशांत की यादों को क्यों ना गले लगाया जाए. डिज्नी हॉटस्टार की मदद से लोग कभी भी किसी के भी साथ मिलकर सुशांत की आखिरी फिल्म को देख पाएंगे. यही सभी के लिए इस समय अच्छा होगा.
लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हुए बूढ़े हो गए राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, Photo
फिल्म दिल बेचारा की बात करें तो इसे डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. फिल्म दिल बेचारा, हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म लेखक जॉन ग्रीन की इसी नाम की किताब पर बनी थी. ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जो डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी.