scorecardresearch
 

सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील

दिशा के परिवार की अपील है कि दिशा के सुसाइड से जुड़ी किसी भी थ्योरी को ना फैलाएं. फुकरे एक्टर वरुण शर्मा ने दिशा की फैमिली का लेटर इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें लिखा है- सभी से गुजारिश करते हैं कि आप हमारा दर्द समझेंगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सालियान ने मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दी थी. इस हादसे में दिशा की मौत हो गई थी. सोशल मीडिया पर दिशा के मौत की वजहों को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. इन सभी अटकलों को देखते हुए दिशा के परिवार ने एक बयान जारी किया है.

दिशा सालियान के परिवार की लोगों से अपील

दिशा के परिवार की अपील है कि दिशा के सुसाइड से जुड़ी किसी भी थ्योरी को ना फैलाएं. फुकरे एक्टर वरुण शर्मा ने दिशा की फैमिली का लेटर इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें लिखा है- इस लेटर को जो भी पढ़ रहा हो वो हमें और दिशा को निजी तौर पर नहीं जानता. लेकिन एक चीज जो हमारे बीच कॉमन है वो ये कि हम सब इंसान हैं और चीजों को महसूस कर सकते हैं. हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि आप हमारा दर्द समझेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Let's not be insensitive , let's be more responsible rather than populating baseless allegations , let's act human please. Let’s respect the departed soul and remember her with a smile That’s the least we can do.🙏 #DishaSalian

A post shared by Varun Sharma (@fukravarun) on

''हमने उस इंसान को खोया है जिसे हम बेहद प्यार करते थे. ये भारी नुकसान है. हमारे लिए मुश्किल घड़ी है. हम अभी भी दिशा के निधन से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा परेशान वाली चीजें भी हो रही हैं. कई अनावश्यक खबरें, षड़यंत्र की थ्योरीज और अटकलें फैलाई जा रही हैं. ये सभी बिल्कुल गलत हैं. दिशा की फैमिली और फ्रेंड्स होने के नाते ये सभी अटकलें हमें तकलीफ दे रही हैं.''

फैमिली पार्टी में सरोज खान का डांस, वीडियो डांस दीवा को देख झूम उठेगा दिल

''हमारी आप सभी के एक ही विनती है. कृपया वो लोग जो असंवेदनशील हो चुके हैं, किसी की मौत से फायदा उठाना चाहते हैं, वे हमें अपने दुख से उबरने दें, इस तरह की गलत खबरें और अटकलें सोशल मीडिया पर ना फैलाएं. दिशा की बेटी, बहन और दोस्त थी. आप लोगों की जिंदगी में भी कोई ऐसा होगा. उनकी तरफ देखें और बताएं आप कैसा महसूस करते अगर आपके करीबियों के साथ ऐसा होता. कृपया दिशा की आत्मा को शांति में रहने दें और दया-भाव फैलाएं.''

Advertisement

सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, लिखा- काश मैं उन्हें जानती

मालूम हो दिशा की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी खुदकुशी की. सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दी. सुशांत के आकस्मिक निधन ने सभी को चौंकाया. पुलिस सुशांत के सुसाइड करने की वजह का पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement