सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. शक की सुई रिया चक्रवर्ती पर अभी भी बनी हुई है. रिया के अकाउंट के डिटेल्स और खर्च मैच नहीं करने की वजह से ईडी अभी भी उनपर नजर बनाये हुए है. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया की दलील का एक-एक कर जवाब दिए हैं और उनकी बातों का खण्डन भी किया है.
रिया चक्रवर्ती को लेकर बोले सुशांत के परिवार के वकील
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन पर इल्जाम लगाया था कि प्रियंका ने रिया के रिश्ते सुशांत के परिवार संग खराब किए. विकास सिंह का कहना है कि रिया की पहले दिन से ही बहन प्रियंका को सुशांत से अलग करने की साजिश थी. उन्होंने सुशांत के अंतिम संस्कार के बारे में कहा कि इसमें भी रिया को नहीं बुलाया गया और वो खुद भी नहीं आई ऐसा आखिर क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि जब रिया, सुशांत को छोड़ कर गई तो दावा वगैरह की सारी जानकारी परिजनों को उन्होंने क्यों नहीं दी?
रिया को लेकर विकास सिंह ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज काफी विवेकवान होते हैं लिहाजा उन पर ऐसे हथकंडों का कोर्ट पर कोई असर नहीं होगा. विकास ने कहा कि रिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने से पहले इस तरह की बयानबाजी का ही जवाब देने को हमे प्रेस मीडिया से मुखातिब होना पड़ा है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने की काल भैरव की पूजा, सच सामने लाने की प्रार्थना , Video
रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED, खर्च और आयकर रिटर्न में नहीं मेल
बातचीत में विकास सिंह ने ये भी बताया कि रिया ने प्रियंका से कोई माफी नहीं मांगी थी. रिया की तरफ से ये कहा गया है कि उन्होंने प्रियंका से माफी मांग ली थी. लेकिन विकास ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. रिया चक्रवर्ती का कहना ये भी था कि बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. इसके लिए विकास सिंह ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से पुलिस पर कोई दबाव नहीं बनाया. हमारी अर्जी पर सीएम ने पुलिस को समुचित कार्रवाई करने को कहा था. इसमें राजनीतिक मुद्दे जैसा कुछ नहीं है.