बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर तगड़ी बहस शुरू हो गई है. सुशांत के जाने के बाद उनके सभी फैन्स के इमोशन्स सुशांत के परिवार वालों के साथ जुड़ गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम से चल रहा एक ट्विटर हैंडल काफी पॉपुलर हो रहा था जिसके बाद हाल ही में आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दरअसल सुशांत के पिता ट्विटर पर हैं ही नहीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "उन्होंने (सुशांत के पिता) ने इस तरह के किसी भी अकाउंट पर होने की बात से इनकार किया है और लोगों से अपील की है कि इस तरह की चीजों से कनफ्यूजन पैदा नहीं करें." बता दें कि पिछले दिनों एक ट्वीट वायरल हुआ था जिसका यूजर नेम के के सिंह था. इस यूजर नेम से किए गए ट्वीट में सुशांत के बारे में भावुक बातें कही गई थीं.
View this post on Instagram
वायरल ट्वीट में लिखा हुआ है, "मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है. मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए". इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट किये गए हैं.
सीरियल राधाकृष्ण में दिखेगी महाभारत की कहानी, दुर्योधन बनेंगे ये एक्टर
सामने आया राहुल रॉय की नई फिल्म का पोस्टर, भारत-चीन तनाव से है कनेक्शन
वायरल हो गया था ट्वीट
सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस फर्जी अकाउंट को सुशांत के पिता का आधिकारिक अकाउंट समझ बैठे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वायरल ट्वीट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 16,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और करीब 6000 बार रीट्वीट किया जा चुका है.