बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के यूं अचानक दुनिया से विदा हो जाने के बाद नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है, लेकिन उस पिता के लिए शायद ही इसका कोई मतलब हो जिसका बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. सुशांत के पिता के लिए उनका चले जाना एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है.
सुशांत के जाने के बाद उनके फैन्स अब उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने चहेते सितारे को याद कर रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो दिल को बहुत तकलीफ देती है. ये तस्वीर है सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह की.
सुशांत के पिता एक कुर्सी पर मास्क लगाए मायूस से बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पीछे रखी है उनके दिवंगत बेटे सुशांत की मुस्कुराती तस्वीर जिस पर माला चढ़ी हुई है. ये फोटो सुशांत के प्रार्थना सभा की है. सुशांत के फैन्स इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर के साथ फैन्स दिल छू लेने वाले कैप्शन भी लिख रहे हैं.This pic is heartbreaking 💔💔#justiceforSushantforum pic.twitter.com/5jdpjSS0dX
— 🔱🚩 (@S1rajput4) June 24, 2020
OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?
अनुष्का ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे थे. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी थीं और कुछ वक्त में उनकी अगली फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने जा रही थी. 2019 में रिलीज हुई छिछोरे जबरदस्त हिट रही थी.