scorecardresearch
 

सुशांत का First Look, चंबल में शूट हो रही है सोनचिरैया

अभि‍षेक चौबे की फिल्म सोनचिरैया में डकैत के किरदार में नजर आएंगे सुशांत राजपूत, फर्स्ट लुक जारी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

आखि‍री बार फिल्म राब्ता में नजर आए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही उड़ता पंजाब के डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म सोनचिरैया में नजर आएंगे. इस फिल्म में सुशांत राजपूत ने अपना फर्स्ट लुक भी ट्विटर पर जारी किया है.

फिल्म सोनचिरैया में सुशांत डकैत के लुक में नजर आ रहे हैं. सुशांत को इस लुक में देखना उनके फैन्स के लिए वाकई एक ट्रीट है, क्योंकि सुशांत अब तक रिलीज हुई अपनी फिल्मों में इस तरह‍ के रफ लुक में पहले कभी नजर नहीं आए.

सलमान को सुशांत राजपूत पर आया गुस्सा, वजह थी सूरज पंचोली

बता दें इस फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने से पहले चंबल के बीहड़ों की तस्वीर भी शेयर की थी.

Really excited !! Shoot for one of my favourite, #AbhishekChaubey’s Film starts today in chambal. #RonnieScrewvala #BajpayeeManoj #bhumipednekar #RanvirShorey #AshutoshRana #MaheshBalraj

Advertisement

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

राधिका आप्टे ने इस बॉलीवुड एक्टर को बताया 'ओवररेटेड'

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखेंगी. भूमि ने भी चंबल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक शानदार तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.  फिल्म में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे शानदार एक्टर्स भी अभि‍नय करते दिखेंगे.

Beautiful Oblivion 🙃 #afternoons #chambal #imemyself #peace #goldenvalley #love #valley #innerpeace

A post shared by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on

अभि‍षेक चौबे की फिल्म के अलावा सुशांत फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल उनकी इस फिल्म का कोई भी लुक जारी नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement