scorecardresearch
 

बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, सुशांत सुसाइड मामले में होगी पूछताछ

सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया है और उनका परिवार गुरुवार को पटना में सुशांत की अस्थियां विसर्जित करेगा.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या वाले मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक एक्टर और सुशांत की दोस्त रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है.

पुलिस की अब तक की जांच और सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक मौत की वजह आत्महत्या ही पाई गई है लेकिन तमाम तरह के आरोपों और खुलासों के बाद मामले के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे. संभव है कि पुलिस इस डिप्रेशन की वजह को लेकर भी उनके दोस्तों से पूछताछ करे.

View this post on Instagram

Advertisement

That ray of sunshine today , pure hope for mankind today #rheality #keepthefaith 🌤 Fav 📸 - @siddharth_pithani 🌤

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

बता दें कि बीते दिनों सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया है और उनका परिवार गुरुवार को पटना में सुशांत की अस्थियां विसर्जित करेगा. सुशांत की बहन कीर्ति ने इस बात की जानकारी अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सुशांत के फैन्स को दी है.

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

आज होगा अस्थि विसर्जन

सुशांत की बहन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया, "कल (बुधवार) पटना स्थित अपने घर सुरक्षित पहुंच गए. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दुआ की और प्रक्रिया पूरी करने में हमारी मदद की. हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. आज (गुरुवार को) हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे. मैं फिर एक बार सभी से कहना चाहूंगी कि उसके लिए दुआ करें और उसे प्यारी यादों और अपने दिलों में मौजूद ढेर सारे प्यार के साथ विदा करें."

Advertisement

Advertisement
Advertisement