बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या वाले मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक एक्टर और सुशांत की दोस्त रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है.
पुलिस की अब तक की जांच और सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक मौत की वजह आत्महत्या ही पाई गई है लेकिन तमाम तरह के आरोपों और खुलासों के बाद मामले के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे. संभव है कि पुलिस इस डिप्रेशन की वजह को लेकर भी उनके दोस्तों से पूछताछ करे.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि बीते दिनों सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया है और उनका परिवार गुरुवार को पटना में सुशांत की अस्थियां विसर्जित करेगा. सुशांत की बहन कीर्ति ने इस बात की जानकारी अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सुशांत के फैन्स को दी है.
Mumbai: Actor and #SushantSinghRajput's friend Rhea Chakraborty arrives at Bandra Police Station; she has been called for interrogation by police, in connection with Sushant's suicide case.
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर
सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात
आज होगा अस्थि विसर्जन
सुशांत की बहन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया, "कल (बुधवार) पटना स्थित अपने घर सुरक्षित पहुंच गए. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दुआ की और प्रक्रिया पूरी करने में हमारी मदद की. हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. आज (गुरुवार को) हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे. मैं फिर एक बार सभी से कहना चाहूंगी कि उसके लिए दुआ करें और उसे प्यारी यादों और अपने दिलों में मौजूद ढेर सारे प्यार के साथ विदा करें."