बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं और अभी भी एक्टर को लेकर कई सारी बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. सुशांत सिंह ने क्यों सुसाइड किया इस बात पर बहस तो चल ही रही है मगर इससे अलग सुशांत के कुछ ऐसे वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर धीरे-धीरे वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख कर कोई भी भावुक हो जा रहा है. सुशांत का ऐसा ही एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने डॉगी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
कहा जाता है कि जब आदमी अकेला महसूस कर रहा हो तो डॉग से दोस्ती उसे अच्छा फील कराती है. सुशांत सिंह राजपूत ने भी एक डॉगी पाला था जिसके साथ वे समय बिताना पसंद करते थे. सोशल मीडिया पर सुशांत द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर ही शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने डॉग के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वे मैदान में उसके साथ रेस लगा रहे हैं.
“If you remember me, then I don't care if everyone else forgets.”#mylove #Fudge 💫❤️
~ Kafka on the Shore#murakami pic.twitter.com/LZAURReLg7
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 14, 2018
सुशांत की मौत पर फिल्म क्रिटिक का ड्रामा, भड़के मनोज बायपेयी ने सुनाई खरी खरी
सुशांत के परिवार से मिले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सुसाइड केस में CBI जांच की मांग
वीडियो के साथ सुशांत ने जो कैप्शन लिखा है उससे ये साफ भी हो रहा है कि वे अपने डॉगी को काफी ज्यादा पसंद करते थे और वो उनके दिल के बेहद करीब था. सुशांत ने कैप्शन में लिखा था- अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि सुशांत के ब्लैक लेबरेडर डॉगी का नाम Fudge है. जबसे सुशांत का निधन हुआ है तबसे Fudge भी काफी उदास है.
6 महीने से थे डिप्रेशन में
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास में सुसाइड कर लिया. वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे और निधन के कुछ दिन पहले से वे अपनी दवाइयां भी नहीं ले रहे थे.