scorecardresearch
 

एमएस धोनी की बॉयोपिक का पोस्‍टर हुआ रिलीज

स्‍पोट्र्स पर फिल्‍में बनाने का दौर बॉलीवुड में ज्‍यादा पुराना नहीं है, लेकिन हमेशा ऑडियंस ने इस कॉन्‍सेप्‍ट को सराहा है. अब तो लगता है कि मिल्‍खा सिंह और मैरी कॉम की बॉयोपिक मूव‍ीज की सफलता के बाद जैसे बॉलीवुड में एक नया दौर शुरू हो गया है.

Advertisement
X
एमएस धोनी की बायोपिक का फर्स्‍ट लुक
एमएस धोनी की बायोपिक का फर्स्‍ट लुक

स्‍पोट्र्स पर फिल्‍में बनाने का दौर बॉलीवुड में ज्‍यादा पुराना नहीं है, लेकिन हमेशा ऑडियंस ने इस कॉन्‍सेप्‍ट को सराहा है. अब तो लगता है कि मिल्‍खा सिंह और मैरी कॉम की बॉयोपिक मूव‍ीज की सफलता के बाद जैसे बॉलीवुड में एक नया दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

ताजा खबर यह है कि अब अगली फिल्‍म बॉयोपिक होगी. एमएस धोनी के ऊपर इस बॉयोपिक के फर्स्‍ट लुक में सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर हीरो के तौर पर फिल्‍माए गए हैं. 'अ वेडनसडे के डायरेक्‍टर नीरज पांडेय ही इस फिल्‍म को भी डायरेक्‍ट करेंगे.

पहले ऐसी भी खबर थी कि धोनी ने अपने ऊपर फिल्‍म बनाने के राइट्स के लिए 40करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन डायरेक्‍टर नीरज पांडेय के एक करीबी सूत्र ने इसे खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement