बॉलीवुड एक्टर्स सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. फैंस के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'राब्ता' के मेकर्स नें सुंशात सिंह राजपूत और कृति सैनन का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है.
पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सैनन रोमांटिक और एक दूसरे के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर में सुंशात और कृति की केमेस्ट्री अच्छी लग रही है, तो वहीं दूसरी और फिल्म की टैगलाइन 'सब कुछ जुड़ा हुआ है' भी अपने आप में बहुत कुछ बयान कर रही हैं. यह लाइन आपको कनेक्शन और किस्मत के बारे में सोचने के लिए मजबूर करेगी.
लंदन में छुट्टियां मनाते दिखे सुशांत और कृति
हम सब हमारी लाइफ में कितने ही अजनबियों से कभी ना कभी मिलते रहते हैं और उन्हीं कुछ अजनबियों में से एक के साथ हम खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
'राब्ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत को लगी चोट
सुशांत और कृति दोनों ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के साथ ही दोनों ने बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखे हैं, जो हमारा ध्यान खींचते हैं.
Something drew me to him, a connection that i cannot explain.. A #Raabta !! #RaabtafirstLook @RaabtaOfficial @itsSSR pic.twitter.com/O9Jh7NOalu
— Kriti Sanon (@kritisanon) April 14, 2017
I wonder if she felt the same way I did,like there was something more, some unexplainable connection,a #Raabta#RaabtaFirstLook@kritisanon pic.twitter.com/2g1N70qWDg
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) April 14, 2017
फिल्म के पोस्टर, सुंशात और कृति की लव केमेस्ट्री को तो देख कर यही लग रहा है कि किसी अजनबी के साथ खुद को पूरी तरह से कनेक्ट कर लेना किसी खास अनुभव का अहसास करा सकता है. बता दें कि बॉलीवुड में आजकल नई जोड़ियो का ट्रेंड चल रहा है और उन्हीं में से एक सुंशात और कृति की जोड़ी भी है.
सुशांत और कृति पहली बार ऑन-स्क्रीन एक साख दिखाई देगें. फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलीज होने वाली है.