सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम की मदद से बताया है कि साल 2018 में #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत का क्या हाल था. 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसक्लूकी की थी. उस समय इस फिल्म का नाम कीजी और मैनी रखा गया था. इस फिल्म और सुशांत पर लगे आरोपों के खूब चर्चे हुए थे, जिसकी वजह से एक्टर काफी परेशान थे.
कुशल जावेरी ने बताया कैसा था सुशांत का हाल?
अब डायरेक्टर कुशल जावेरी ने उस समय के बारे में बताया है जब उन्होंने सुशांत को सबसे ज्यादा परेशान देखा था. कुशल ने बताया कि #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत सिंह राजपूत 4 रातों तक नहीं सोये थे. वो इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना संघी कब इस आरोपों का सच बतायएंगी.
कुशल ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं. मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उनपर आरोप लगे थे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उनपर वार कर रही थी. हमने संजना संघी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है).
View this post on Instagram
कुशल ने आगे लिखकर बताया- सुशांत को इस बात का अंदाजा था कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है, लेकिन उनके पास खुलासा करने के लिए सबूत नहीं था. मुझे याद है कैसे सुशांत 4 रातों तक नहीं सो पाए थे. वो इंतजार कर रहे थे कि कब संजना आकर इन बातों को गलत ठहराएंगी और सच बतायएंगी. आखिरकार 5वें दिन संजना ने सारी बातें साफ कर दीं. उस दिन ऐसा महसूस हुआ जैसे हमें बहुत बड़ी जीत मिली हो, जैसे एक बड़ी लड़ाई हमारे लिए खत्म हुई हो.
कुशल की पोस्ट पर कंगना का रिएक्शन
कुशल जावेरी के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा है. कुशल के पोस्ट को शेयर ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने अपनी टीम के जरिए लिखा- कृपया आवाज उठाईये वरना बहुत देर हो जाएगी. एक लालची लड़की जो सुशांत के साथ कुछ महीनों तक थी वो फंस जाएगी और जिन लोगों ने सही में उनके साथ बुरा किया वो फ्री घूमेंगे.
Please speak up or it will be too late, a gold digger girl who was with SSR for just few months will become the scapegoat and people who systematically broke his mind and will power will roam free - KR pic.twitter.com/JXkBhGjxl1
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2020
सुशांत केस में मुंबई पुलिस का नहीं मिला सहयोग फिर भी जुटाए सबूत: पटना पुलिस
संजना संघी ने दी थी सफाई
बता दें कि साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत पर दिल बेचारा के सेट्स पर संजना संघी का शोषण करने के आरोप लगे थे. उस समय भारत में #MeToo मूवमेंट चल रहा था और बॉलीवुड के कई बड़े छोटे सितारों के नाम आरोपों की लिस्ट में शामिल थे. सुशांत खुद पर लगे आरोपों से बेहद परेशान हो गए थे. हालांकि बाद में संजना संघी ने सामने आकर साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी सुशांत और उनके बीच नहीं हुआ है.
— Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) October 23, 2018
View this post on Instagram
Advertisement
रिया ने सुशांत पर बनाया दबाव? 5 दिन में क्यों किया 25 बार कॉल
फिल्म दिल बेचारा का नाम पहले कीजी और मैनी रखा गया था. हालांकि बाद में इसे बदला गया. ये फिल्म काफी समय से रुकी हुई थी. हालांकि सुशांत की मौत के बाद मेकर्स ने इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. इस फिल्म को देखकर सुशांत के फैन्स काफी खुश थे. साथ ही उन्होंने एक्टर की आखिरी फिल्म को देख आंसू भी बहाए.