scorecardresearch
 

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

सुशांत सिंह राजपूत की को स्टार रही जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर एक्टर की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने सुशांत की आखिरी फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और भरोसा जताया है कि उनकी ये फिल्म सभी का दिल जीतने में कामयाब होगी.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखने के लिए हर को बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होना फैन्स को मायूस तो कर रहा है, लेकिन एक्टर के सम्मान में हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और सभी से इसे देखने की अपील भी कर रहे हैं.

जैकलीन ने किया सुशांत की फिल्म का प्रमोशन

सुशांत सिंह राजपूत की को स्टार रहीं जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर एक्टर की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने सुशांत की आखिरी फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और भरोसा जताया है कि उनकी ये फिल्म सभी का दिल जीतने में कामयाब होगी. जैकलीन लिखती हैं- सुशांत के जाने से एक शून्य पैदा हो गया है. उसने मुझे सिखाया था कि मुश्किल समय में सभी के साथ रहो. खुद मैं अगर कभी परेशान होती थी तो उसने मेरी काफी मदद की. अब उसकी आखिरी फिल्म देखना मेरे लिए आसान नहीं होगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि सुशांत अपनी एक्टिंग से स्क्रीन को जगमगा देगा. ये बात मुझे शांति जरूर देगी.

Advertisement

जैकलीन ने अपनी पोस्ट के जरिए सुशांत के साथ डेब्यू कर रहीं संजना संघी की भी हिम्मत बढ़ाई है. उन्होंने उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें भरोसा दिलाया है कि सुशांत को उन पर गर्व होगा. सिर्फ यही नहीं जैकलीन ने दावा किया है कि संजना को सुशांत के रूप सबसे बेहतरीन को स्टार मिला था. जैकलीन की ये पोस्ट इस सयम सभी को भावुक कर रही है.

View this post on Instagram

His going has left a void, everywhere and with everyone.. he taught me to ALWAYS be there for people, whenever I was down or confused, he never hesitated to help.. watching his film is not going to be easy for me but I know he’s going to light up the screen so beautifully and that will give me some peace... @castingchhabra I know how close you were to Sushant, pls stay strong @sanjanasanghi96 all the best for your debut, you had an amazing first co-star and I’m sure he would’ve been proud of the performance you’ve given.. #dilbechara @foxstarhindi @disneyplushotstar 24th July #countdowntodilbechara

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

संजना ने शेयर किया भावुक वीडियो

वैसे इससे पहले खुद संजना ने भी अपनी पहली फिल्म को लेकर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. उन्होंने सभी से अपील की थी कि वो अभी इस बहस में ना पड़े कि फिल्म को बड़े पर्दे पर क्यों नहीं रिलीज किया जा रहा. संजना ने कहा था कि फिल्म को इतना प्यार दीजिए कि वो छोटे पर्दे पर ही हिट हो जाए. एक्ट्रेस की वो पोस्ट वायरल रही थी.

Advertisement

ओटीटी पर स्किप इंट्रो से परेशान हंसल मेहता, 'फिल्म बनाने वाले को नहीं मिलता सम्मान'

सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर फैंस हुए भावुक, ऐसे किया याद

दिल बेचारा की बात करें तो इसे डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement