scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी का वो पहलू, जिसे कम ही लोग जानते थे

सुशांत हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. लेकिन देर सवेर सुशांत ने अपने बिजनेस वेंचर्स में गंभीरता से शामिल होना शुरू कर दिया था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

टेक्नोलॉजी में भविष्य देखने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमेशा दूसरों की मदद में भी आगे रहते थे. सुशांत हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. लेकिन देर सवेर सुशांत ने अपने बिजनेस वेंचर्स में गंभीरता से शामिल होना शुरू कर दिया था.

अपने शुरुआती दिनों में मेधावी इंजीनियरिंग छात्र रहे सुशांत ने मई 2018 में एंटरप्रेन्योरश‍िप से जुड़ी यात्रा शुरू की. जब वो एक तकनीकी स्टार्ट-इन, इन्नसेई वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Innsaei Ventures Private Limited) के बोर्ड में शामिल हुए. गुरुग्राम स्थित टेक स्टार्ट-अप ने वर्चुअल रियलिटी पर काम किया. साथ ही नया डिजिटल कंटेंट जेनरेट करने के लिए कलाकारों को साथ जोड़कर तकनीक के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की.

सुशांत मई 2018 में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे. एक टेक्नि‍कल बैकग्राउंड से होने की वजह से सुशांत मनोरंजन उद्योग में नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर बहुत उत्साहित थे. 2018 में सुशांत ने एक पोस्ट में लिखा था, “आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ मिक्स्ड रियलिटी (वर्चुअल और ऑगमेंटेड) का मेल मनोरंजन और इससे जुड़ी इंडस्ट्री (अहम प्लेयर्स/मार्कर्स), जिसे हम जानते हैं, समझते हैं, को 5 साल से कम समय में बदल देगा. भविष्य यहां पहले से ही है, बस असमान रूप से बांटा गया है. ये सोचना कि एक्सपोनेंशियल टेक्नोलॉजी हमारी लीनियर तरीके से अनुमान लगाने वाली एनालिटिक्स से मेल खाने लगेंगी, उस गलती की तुलना में 100 गुना अधिक विनाशकारी हो सकती है जो हमने पिछली सदी में ध्वनि के आने पर की थी.”

Advertisement

सुशांत की मौत के बाद दोस्त को आई याद, लिखा- अगले जन्म में, हम फिर मिलेंगे

सुशांत ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच पर भी टेक उद्यमिता को लेकर अपने उत्साह को जताया था. सितंबर 2019 में सुशांत ने Vividrage Rhealtyx Pvt Ltd के नाम से एक नई कंपनी लॉन्च की. वे इसके तीन संस्थापक डायरेक्टर्स में से एक थे. कंपनी के बोर्ड में अन्य दो डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती थे. कंपनी द्वारा की गई आधिकारिक फाइलिंग के मुताबिक इसका व्यवसाय भारत और विदेश में "एक्स्पोनेंशियल टेक्नोलॉजी, मिक्स्ड रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और एक्सपीरिएंशल टेक्नोलॉजी” के इस्तेमाल से अनुभव सृजन से जुड़ा था. अभिनेता को केरल और नागालैंड में बाढ़ के दौरान उनकी मानवीय सहायता के लिए भी सराहा गया था.

सुशांत-रिया करने वाले थे शादी, ढूंढ़ रहे थे नया घर, ब्रोकर ने किया खुलासा

सुशांत ने इसी साल 2020 की शुरुआत में औपचारिक रूप से ‘फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन’ नामक एक गैर-लाभकारी संस्था की शुरुआत की थी. इस संस्था का उद्देश्य भूख, गरीबी और कुपोषण को मिटाने के साथ ही साफ सफाई के साथ हेल्थ केयर को बढ़ावा देना था.

Advertisement
Advertisement