एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबर्ती अक्सर खुद को सिंगल बताते हैं. हालांकि दोनों का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहता है. दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ दिखाई देते हैं तो कई बार वो छुपते-छुपाते छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. वहीं अब ऐसी खबरें सामने आई है कि सुशांत रिया के घर सामान लेकर पहुंच गए हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत अपनी बिल्डिंग से निकले और रिया चक्रबर्ती के साथ उनके फ्लैट में अपने बैग के साथ पहुंच गए. साथ ही ऐसा भी सुनने में आया है कि सुशांत के पड़ोसी सुशांत के घर पर होने वाली पार्टियों से काफी परेशान रहा करते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
सुशांत के बिल्डिंग के वॉचमैन की मानें तो सुशांत के पड़ोसी अक्सर सुशांत के घर होने वाली पार्टियों से परेशान रहते हैं. उनकी पार्टी में लाउड म्यूजिक के कारण काफी शोर रहता है. हालांकि कई बार ड्यूटी पर रहने वाले वॉचमैन ने सुशांत को पार्टी के वक्त टोका भी लेकिन सब कुछ बेकार गया. ऐसा लगता था कि सुशांत अपने घर से खुश नहीं थे.
पहले भी कई रिलेशनशिप में रह चुके हैं सुशांत
खबरों की मानें तो सुशांत एक हफ्ते पहले ही रिया के घर पर शिफ्ट हुए हैं. जो कि बांद्रा में ही है और उनके घर से ज्यादा दूर नहीं है. बता दें कि सुशांत इससे पहले टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशन में रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर कृति सेनन को भी डेट किया. वहीं सुशांत का नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है.