scorecardresearch
 

जब ब्योमकेश से मिला ब्योमकेश: रजित कपूर से मिले सुशांत राजपूत

हाल ही में इन दोनों डिटेक्टिव की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई. इस दौरान फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी भी मौजूद थे.

Advertisement
X
रजित कपूर के साथ दिबाकर बैनर्जी और सुशांत राजपूत
रजित कपूर के साथ दिबाकर बैनर्जी और सुशांत राजपूत

जब सुशांत राजपूत स्कूल में पढ़ते थे तब टीवी पर 'ब्योमकेश बक्शी' नाम का एक शो आया करता था. बंगाली लेखक शरदिंदु बनर्जी की रचना 'ब्योमकेश बक्शी ' पर आधारित उस टीवी सीरीज को खूब पसंद किया गया. आज जब सुशांत खुद उस रोल को बड़े पर्दे पर निभा रहे हैं तो टीवी वाले ब्योमकेश बक्शी यानी रजित कपूर से उनकी तुलना लाजमी है.

Advertisement

हाल ही में इन दोनों डिटेक्टिव की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई. इस दौरान फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी भी मौजूद थे. ये तिकड़ी काफी देर तक एक दूसरे से गपशप करती नजर आई. फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक और कहानी से लेकर प्रेजेंटेशन तक पर इनकी चर्चा हुई.

फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' 1943 के दौर की कहानी है जिसे दूसरे वर्ल्ड वार के बैकड्रॉप पर तैयार किया गया है. फिल्म को उसके प्लॉट और सुशांत को उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं.

Advertisement
Advertisement