Social Media Reaction On Sonchiriya Trailer : चंबल के बागियों के जीवन पर आधारित फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हो गया है. ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है. रोनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडणेकर जबरदस्त भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. एक लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर चंबल के डकैतों की कहानी दिखने जा रही है.
सों चिड़िया में सुशांत अपने अपने करियर में पहली बार डकैत का रोल करते नजर आएंगे वहीं मनोज बाजपेयी, शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन के बाद चंबल के बागी की भूमिका निभा रहे हैं. नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे आशुतोष राणा का किरदार एक पुलिस अफसर का है. 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी का क्लू तो नहीं मिलता, लेकिन पुलिस और बागियों के संघर्ष से लगता है कि ये किसी ऑपरेशन की कहानी है.
ट्रेलर जबरदस्त डायलॉग्स से भरा है. फिल्म की शूटिंग बीहड़ में भी की गई है. बताते चलें कि चम्बल एक समय डकैतों की वजह से कुख्यात था. ट्रेलर को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. सेलेब्स के अलावा प्रशंसकों ने भी इसकी तारीफ की है.
Such wonderful talent in one film raises the expectations... Here's #SonChiriyaTrailer... Stars Sushant Singh Rajput, Bhumi Pednekar, Manoj Bajpayee, Ranvir Shorey and Ashutosh Rana... Directed by Abhishek Chaubey... #SonChiriya... https://t.co/hVqhoAnmR5
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि एक फिल्म में इतनी सारी प्रतिभाओं का होना फिल्म से उम्मीदें भी बढ़ा देता है. फिल्म का ट्रेलर आ गया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेई, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा शामिल हैं.
Omg you are looking totally different😱😱😱such a daring role....😎😎it will be a big blast of 2k19.....best wishes sir..💖
— Surabhi Modak (@itsSM17) January 7, 2019
Superb Trailer @itsSSR ...Cant wait f3or #SonchiriyaTrailer
— #RakulPreetFc_10 (@RakulPreetFc_10) January 7, 2019
फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला के अलावा कास्ट ने भी ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इसकी टैगलाइन है 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.'trailer is superb.. can't wait anymore for 8th Feb... to see you in different character.. great work., love u sushant all the best.. good wishes.😘💕💖💞💞
— Kiran kumari (@Kiranku39880917) January 7, 2019