scorecardresearch
 

जब सुशांत ने एकता कपूर के लिए कहा था- वो हुकुम करेंगी, हम फॉलो करेंगे

सुशांत सिंह राजपूत और एकता कपूर अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. सुशांत के निधन के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक्टर ने एकता कपूर के बारे में बात की थी. एकता के शो पवित्र रिश्ता ने सुशांत को बड़ा ब्रेक दिया था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके करियर को एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता ने बड़ा ब्रेक दिया था. इस शो में सुशांत ने मानव देशमुख का रोल प्ले किया था. पवित्र रिश्ता ने सुशांत को टीवी का मोस्ट पॉपुलर एक्टर बना दिया था.

सुशांत का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल

सुशांत और एकता अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. सुशांत के निधन के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक्टर ने एकता कपूर के बारे में बात की थी. सुशांत ने कहा था- अपनी फैमिली को छोड़कर अगर मैं किसी एक इंसान के बारे में सोचूंगा, जो मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत ज्यादा इंस्ट्रूमेंटल रहे हैं. वो एकता मैम हैं. तो वो हुकुम करेंगी और हम फॉलो करेंगे.

Advertisement

24 साल बड़े एक्टर रोनित संग अंजुम ने दिए इंटीमेट सीन्स, बोलीं- नहीं लगा अजीब

View this post on Instagram

Ekta ma’am hukum karengi... hum follow karenge!!! 😢😢 His love and respect for Ekta Kapoor who gave him Pavitra Rishta... his biggest telly success. RIP Sushant 🙏🙏 . . Follow @planetmemers for more. . #SushantSinghRajput #sushantsinghrajput #kritisanon #ripsushantsinghrajput #ripsushantsingh #indianmeme #memesindian #indiancomedy #comedyindia #indianmeme #memesociety #memeclub #memeindian #celebrity #bollywood #bollywoodpics #celebrityvideos #indiancelebrity #indianactor #bollywoodcelebrity #bollywoodactor #sushantsingh #kaipoche #ektakapoor @ektarkapoor #sushantsinghrajputfans @karanjohar @dharmamovies @aliaabhatt @kareenakapoorkhan #nepotisminbollywood @kapilsharma #boycottbollywood @kritisanon #boycottkaranjohar #ankitalokhande #boycottkaranjohargangmovie @lokhandeankita #kritisanonfans

A post shared by JUST ANOTHER MEMER (@planetmemers) on

सुशांत के निधन पर एकता कपूर भी शॉक्ड रह गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- ''ये सही नहीं है सुशि, एक हफ्ते में सब बदल गया. मेरे लड़के ये सही नहीं है.'' एक हफ्ते पहले ही एकता कपूर और सुशांत की सोशल मीडिया के जरिए बात हुई थी. पवित्र रिश्ता के 11 साल पूरे होने पर एकता ने सुशांत की कास्टिंग को लेकर राज खोला था. एकता ने बताया था- हम एक ऐसे लड़के को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे जो हमारे दूसरे शो में सेकेंड लीड कर रहा हो. जीटीवी की क्रिएटिव टीम इस बात पर अड़ी थी कि वो लड़का रोल में नहीं जम रहा. हमने उन्हें मनाया कि उस लड़के की स्माइल करोड़ों लोगों का दिल जीतेगी और सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा ही किया.

Advertisement

गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड सेलेब्स का सलाम, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

एकता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए सुशांत ने लिखा था- मैं इसके लिए ताउम्र आपका आभारी रहूंगा मैम. सुशांत के सुसाइड के फैसले ने सभी को झटका दिया है. मंगलवार को एकता कपूर से मिलने अंकिता लोखंडे और फिल्ममेकर संदीप सिंह पहुंचे थे. खबर है कि एकता सुशांत की प्रेयर मीट प्लान कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement