दोस्त संग सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स, कहा- उसने मुझे परेशान जिंदगी से निकाला
करणवीर मेहरा ने लिखा- कहते हैं कि दुख बताने से कम हो जाता है. तो एक कोशिश कर रहा हूं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो इंसान चला गया कि उसके बारे में आप सिर्फ अच्छी यादें रखेंगे तो उसकी जर्नी अच्छी और सिंपल हो जाएगी.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई दुखी है. सुशांत का यूं अचानक चले जाना सभी को रुला गया. सुशांत के निधन पर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है. उनके फ्रेंड्स सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए पोस्ट लिख रहे हैं. अब एक्टर और सुशांत के दोस्त करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने सुशांत के साथ की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज में वो सुशांत के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
सुशांत के लिए करणवीर की स्पेशल पोस्ट
करणवीर मेहरा ने लिखा- 'कहते हैं कि दुख बताने से कम हो जाता है. तो एक कोशिश कर रहा हूं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो इंसान चला गया कि उसके बारे में आप सिर्फ अच्छी यादें रखेंगे तो उसकी जर्नी अच्छी और सिंपल हो जाएगी. अगर मैं इस व्यक्ति को आधा भी जानता हूं, तो मुझे पता है कि उसे कभी भी आसान और सरल नहीं पसंद. उसने कभी वो काम नहीं किया जो वो नहीं करना चाहता था और वो कभी भी किसी ऐसी जगह नहीं गया जहां वो नहीं जाना चाहता था. इसलिए जहां कहीं भी वो अभी है, एक बात सुनिश्चित है कि वो मजबूत है, खुश है और निश्चित रूप से "अधिक" सफल है.'
'वो मेरा बेस्ट फ्रेंड था. और मेरी तरह और भी कई होंगे जो ये बात कहेंगे. क्योंकि वो लोगों को ऐसा फील कराता था. जन्मदिन हो, नया साल, क्रिसमस, दीवाली या ईद पार्टी के बाद सभी का थकना आम बात थी, लेकिन उसके बारे में आश्चर्यजनक बात थी, जब बाकी लोग दिन में सोते थे, वो कुछ ही घंटों में उठ जाता था और काम शुरू कर देता था. अपनी अगली फिल्म की तैयारी, स्क्रिप्ट पढ़ना वगैरह. वो जो भी कुछ चाहता था वो था “the best”. उसने जो कुछ भी किया उसमें वो बेस्ट था. वो हमेशा कहता था कि मैंने जो हासिल किया है, वह कुछ भी नहीं है, अगर आप अपना दिमाग, दिल और आत्मा लगा दें तो यह बहुत आसान है.'
आगे करणवीर मेहरा ने लिखा- 'हमारे बीच अच्छा तालमेल था, वो मुझसे बहुत छोटा था, लेकिन मेरे साथ ऐसे पेश आता था जैसे मैं उससे छोटा हूं. उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे दुखी-परेशान जिंदगी से बाहर निकाला. मैं बहुत डाउन था (व्यक्तिगत रूप से और पेशेवर रूप से). वो घंटों मेरे साथ बैठता और मेरे अगले मूव, अगले दिन, अगले पल के बारे में प्लान करता था.'
Advertisement
मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी.