एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो गया है. लेकिन पुलिस की तमाम लोगों से पूछताछ अभी भी जारी है. पुलिस अभी भी उस कारण को ढूंढने में लगी हुई है जिसकी वजह से सुशांत ने सुसाइड किया था. इसी कड़ी में अब मुंबई पुलिस ने सुशांत के साइकेट्रिस्ट डॉ. केरसी चावड़ा से पूछताछ की है.
सुशांत के साइकेट्रिस्ट से पूछताछ
शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के साइकेट्रिस्ट केरसी चावड़ा से पूरे 9 घंटे तक पूछताछ की. खबरों के मुताबिक, पुलिस जानने की कोशिश कर रही थी सुशांत का ट्रीटमेंट किस तरीके से किया जा रहा था, उन्हें क्या दवाइयां दी जा रही थीं और सबसे बड़ा सवाल ये कि उनकी तबीयत कैसी चल रही थी. पुलिस ने इन सभी पहलुओं पर डॉक्टर से विस्तार से पूछताछ की है.
टैलेंट मैनेजर का बयान दर्ज
पुलिस ने सुशांत के एक और साइकेट्रिस्ट को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. उनसे भी सुशांत की स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की गई. अभी तक पुलिस ने इस पूछताछ को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मालूम हो कुछ दिन पहले पुलिस ने बॉलीवुड की बड़ी टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी से भी 5 घंटे तक पूछताछ की थी. रेशमा ने बॉलीवुड दिग्गज सलमान खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार जैसे सितारों के अकाउंट हैंडल किए हैं. रेशमा की वजह से ही सलमान खान को बिग बॉस जैसा बड़ा शो भी मिला था. ऐसे में उनके बयान को सुशांत मामले में काफी अहम माना जा रहा है. अभी तक पुलिस ने 37 लोगों से पूछताछ कर ली है.
ऐश्वर्या राय बच्चन-आराध्या अस्पताल में एडमिट, 5 दिन पहले हुआ था कोरोना
दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने बताए शूटिंग के किस्से, सुशांत को किया याद
अब पुलिस तो अपनी तरफ से तफ्तीश में लगी हुई है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस मामले को सीबीआई के पास भेजने की भी मांग उठ रही है. कई बड़े नेता और सितारे सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.