scorecardresearch
 

सुशांत-अंकिता के बीच सुधरे रिश्ते? झलकारीबाई के लुक पर किया कमेंट

कैसा है अंकिता लोखंडे का डेब्यू फिल्म मणिकर्णिका में लुक? एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की फोटो. लुक पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने भी किया कमेंट.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे (फोटो: इंस्टाग्राम)
अंकिता लोखंडे (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. कंगना रनौत स्टारर मूवी में अंकिता ने "झलकारीबाई" का रोल निभाया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर किया. इस पर अंकिता के एक्स-बॉयफेंड सुशांत सिंह राजपूत का भी रिएक्शन आया है.

अंकिता के लुक पर कमेंट करते हुए सुशांत ने लिखा- ''ये बहुत शानदार है अंकिता. इसे देखकर मैं बहुत खुश हूं. भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां और सफलता दें." बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक एक्स के स्वीट रिएक्शन पर फिलहाल अंकिता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

And so it begins!!! #jhalkaribai #manikarnika

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

लेकिन सुशांत के कमेंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पुरानी बातों को भूल चुके हैं. सीरियल पवित्र रिश्ता में दोनों ने साथ काम किया था. तभी उनका प्यार परवान चढ़ा था. दोनों शादी भी करने वाले थे. लेकिन बाद में किन्ही वजहों से उनका रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के बाद अंकिता ने एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. लेकिन अब वे बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं.

Advertisement

#Repost @zeestudiosofficial with @get_repost ・・・ A fierce and unstoppable warrior to her enemies and a friend to #JhansiKiRani! Here's remembering #JhalkariBai on her Birth Anniversary✨ #Manikarnika in cinemas this 25th Jan, 2019⚔️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

पिछले दिनों अंकिता ने सुशांत संग 6 साल पुराना रिश्ता टूटने पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''रिश्ता टूटने का असर मुझ पर हुआ. मैंने अपने काम से दूरी बना ली क्योंकि मुझे ब्रेक की जरूरत थी. सुशांत के साथ रहते हुए मैं खुद को प्यार करना भूल गई थी. मैं खुद को भूलकर बस रिश्ते में जीने लगी थी. लेकिन अब मुझे ये सबक मिल गया है. अब मैं समझ गई हूं कि कहां और किसकी वैल्यू करनी है.''

Advertisement
Advertisement