scorecardresearch
 

क्या अब सारा अली खान संग काम नहीं करना चाहते हैं सुशांत सिंह राजपूत?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी.

Advertisement
X
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (फोटो: इंस्टाग्राम)
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.  फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की और एक-दूसरे को अपना दोस्त बताते रहे. कुछ समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद सारा, कार्तिक आर्यन के साथ अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं सुशांत सिंह को लेकर खबरें आ रही है वह रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं.

अब बताया जा रहा है सुशांत, सारा अली खान के साथ काम भी नहीं करना चाहते हैं. उन्हें सारा के साथ काम करने का एक ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को एक ब्रांड के विज्ञापन का ऑफर दिया गया. इसमें उन्हें सारा अली खान के साथ काम करना था, लेकिन सुशांत ने मना कर दिया. बताया गया कि वह अब सारा के साथ काम करने के मूड में नहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Heroes I look up to and the Ones I detest are just different versions of me in few possible context(s). #सेॢफMusing💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

View this post on Instagram

बाज़ीचा-ए-अत्फ़ाल है दुनिया, मेरे आगे होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा, मेरे आगे मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे नफ़रत का गुमाँ गुज़रे है, मैं रश्क से गुज़रा क्योंकर कहूँ, लो नाम न उनका मेरे आगे ईमाँ मुझे रोके है, जो खींचे है मुझे कुफ़्र काबा मेरे पीछे है, कलीसा मेरे आगे आशिक़ हूँ, पे माशूक़-फ़रेबी है मेरा काम मजनूं को बुरा कहती है लैला, मेरे आगे हमपेशा-ओ-हमशरब-ओ-हमराज़ है मेरा 'ग़ालिब' को बुरा क्यों, कहो अच्छा, मेरे आगे

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

इन दिनों सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने हाल ही में इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग कंप्लीट की है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. कुछ समय पहले सारा ने बैंकॉक में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर कार्तिक भी उनके साथ रहे. कार्तिक ने उस दौरान की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. दोनों की यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर ने काम किया है. दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन कर रही है. इसमें दोनों ने कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन दंगल फेम नितेश तिवारी ने किया है.

Advertisement
Advertisement