बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर पर अपने नाम से सरनेम 'राजपूत' हटा लिया है. जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई इस मारपीट के विरोध में उन्होंने ऐसा किया है.
सुशांत ने ट्वीट किया- 'हम लोग तब तक कष्ट सहते रहेंगे जब तक हम अपने सरनेम से आसक्त रहेंगे. अगर आप हिम्मत वाले हैं तो आपको अपने फर्स्ट नेम से पहचान बनानी चाहिए.'
हालांकि, बाद में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने ट्वीट किया- 'मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. मैं संभवत: 10 गुना अधिक राजपूत हूं अगर आप हिम्मत की बात करते हैं. मैं कायर लोगों के हमले के विरोध में हूं.' उनसे सवाल पूछा गया था कि आप अपना नाम भी क्यों नहीं बदल देते, अगर आप किसी धर्म को नहीं मानते तो अपना हिन्दू नाम क्यों रखा है.
सुशांत ने यह भी कहा कि हिंसा कोई बहादुरी नहीं है. आप डर की वजह से रिएक्ट करते हैं. सुशांत के अलावा अन्य बॉलीवुड एक्टर्स ने भी भंसाली के साथ हुई घटना का विरोध किया था.
फराह खान ने ट्विटर पर लिखा था कि हम एक ऐसा समाज बन गए हैं, जहां सिर्फ जहर फैला हुआ है. धर्म, जाति, समाज, वर्ग आदि के खिलाफ. नफरत और हिंसा ने चेतना और शांति पर कब्जा कर लिया है. हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लोग हिंसा का प्रयोग करते हैं.
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया था कि मेरे फिल्मी जगत के साथियों, अगर हम एकजुट नहीं होंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं.