scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड रिया संग इटली में शॉपिंग करते स्पॉट हुए सुशांत, देखें फोटो

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती इस समय यूरोप टूर पर गए हुए हैं. दोनों इस दौरान इटली और पेरिस के खूबसूरत नजारों का मजा ले रहे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं. दोनों स्टार्स खुले तौर पर अपने रिलेशनशिप का जिक्र नहीं करते मगर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट हमेशा इस बात का संकेत देते रहते हैं कि स्टार्स के बीच अफेयर चल रहा है. दोनों इस समय युरोप टूर पर हैं. इस दौरान की तस्वीरें दोनों सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. पोस्ट से साफ है कि कपल संग में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

सुशांत और रिया इटली में शॉपिंग के लिए निकले हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हैं. सुशांत शॉप से निकलते हुए नजर आ रहे हैं और रिया उन्हें फॉलो कर रही हैं. इसके अलावा सुशांत और रिया ने पेरिस का डिजनीलैंड भी विजिट किया. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं और स्वैग में चल रहे हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक कविता भी लिखी है जिसमें उन्होंने लाइफ और नेचर के बारे में अपने इमोशन्स जाहिर किये हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Our follower Taneema Gadwal snapped love birds #sushantsinghrajput and #rheachakraborty in Capri, Italy. Missing my favourite pizza ❤❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

#Louvre 💜 Life came around a full circle , once again . The widowed nuts fell off the branches , It looked like the tree of life was shedding tears .. Each nut falling on people's heads They had gathered to watch this mighty tree break down and cry. She wouldn't stop shedding these drops of nuts , they wouldn't stop gathering by A chill ran down her bark all into her roots , And the Earth shook and people let loose She burst out laughing , dancing , singing a song The tree of life had shed her thorns She was now ready to bear more fruit than ever ; What use would they be ? - all these little people were now scared of her , forever So she uprooted herself , and walked off There she goes , hopping away into infinity She had finally found peace ,love and divinity ! #rheality #imapoetandnowyouknowit

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

Advertisement

View this post on Instagram

Come Rain🌧, Come Snow⛄️ Wherever Your Dreams take You You Gotta Go...! 🕺🏾 —— Dream 25/50 Disneyland ✅ #livingmydreams #lovingmydreams

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में शिरकत की थी.  इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी नजर में एक आदर्श महिला की क्या परिभाषा है. सुशांत ने कहा था कि- मुझे ऐसा लगता है कि दोनों के पैशन मिलने चाहिएं. दो चीजें जो किसी भी रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी हैं वो ये हैं कि आप क्या समझना चाहते हैं और दूसरा ये कि सामने वाले को क्या समझना चाहिए. अगर आपतो ऐसी समझ रखने वाला कोई ऐसा शख्स मिल जाए तो फिर कोई रिलेशनशिप कई सालों तक बढ़िया चल सकती है.

इवेंट के दौरान बताया था खुद को सिंगल

मगर इवेंट के दौरान एक्टर से जब अपने रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे सिंगल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिलहाल वे ड्राइव और दिल बेचारा फिल्म का हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement