एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया था. लेकिन इसके बाद आई एक्टर की फिल्म छिछोरे सुपरहिट साबित हुई. छिछोरे की सक्सेस ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को नई रफ्तार दी है. सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने 3 फिल्मों के लिए साइन किया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म ड्राइव रिलीज होगी. इसके बाद दिल बेचारा रिलीज होगी. जो कि द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स की रीमेक है. इन दोनों फिल्मों के अलावा एक्टर ने कोई नई मूवी साइन नहीं की है. अब सुशांत ने साजिद नाडियाडवाला की तीन फिल्मों की डील साइन की है. हालांकि साजिद छिछोरे की रिलीज से पहले ही सुशांत के साथ काम करना चाहते थे. बाद में छिछोरे की बंपर कमाई ने साजिद को सुशांत संग तीन फिल्मों की डील का फैसला लेने में मदद की.
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत इस बैनर तले 2 और फिल्में करेंगे. लेकिन अभी इसकी जानकारी नहीं है कि सुशांत कौन सा प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं. आसार है कि सुशांत Jigarthanda के हिंदी रीमेक के लिए एक बार फिर अभिषेक चौबे संग काम करें. इस फिल्म में राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले प्रोड्यूसर और एक्टर में स्क्रिप्ट्स को लेकर बातचीत हो रही है.
मोतीचूर चकनाचूर ट्रेलर: शादी का लड्डू खाने को तैयार नवाज-आथिया, फंसा ये पेंच
छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए?
छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. मूवी में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे अहम रोल में दिखे. छिछोरे का लाइफटाइम कलेक्शन 150.36 करोड़ रुपए है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.