scorecardresearch
 

UNBUTTON जींस में सुशांत ने शेयर की फोटो, ऐसे हुए ट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत ने Unbutton जींस फोटोशूट करवाया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. तस्वीर में उनकी जींस उनके घुटने तक है. उन्होंने यह फोटोशूट 'द मैन मैगजीन' के लिए करवाया है. यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है.

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इस पर लोगों उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या इसे ही फोटोशूट कहते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि राजपूतों के नाम पर गाली है तू. अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसी भी क्या मजबूरी थी? एक यूजर ने लिखा- सुशांत से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

🎶 My Girl My Girl Don’t lie to me... 🎶 @themanmagazine.in @arjun.mark

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत ने हाल ही में फिल्म 'ड्राइव' की शूटिंग खत्म की है और 'सोन चिरैया' की शूटिंग शुरू की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'सोन चिरैया' की शूटिंग की तस्वीर भी शेयर की है. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं. फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिषेक ने इसके पहले 'इश्किया', 'डेढ़ इश्किया' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है.

Advertisement

AIEEE में 7वीं रैंक पा चुका है ये एक्टर, फिल्मों के लिए छोड़ दी पढ़ाई

फिल्म की कहानी 1970 के दशक की है. उस समय चंबल में डाकुओं का साम्राज्य हुआ करता था. फिल्म इसी कहानी पर आधारित है. इसके अलावा सुशांत 'चंदा मामा दूर के' में भी नजर आएंगे, जिसमें वो एस्ट्रोनॉट की भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement