scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी की मम्मी को दे दी सुशांत ने अपनी सीट, खुद सीढ़ी पर बैठ कर देखी फिल्म

हाल ही में खबरें आ रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत के नखरों के कारण फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में देर हो रही है. उनके खराब बर्ताव की चर्चा तब भी हुई थी, जब उन्होंने फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' शूट के कुछ समय पहले ही छोड़ दी, लेकिन एक फिल्म स्क्रीनिंग को दौरान उन्होंने बता दिया कि वो पूरे जैंटलमैन हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

हाल ही में खबरें आ रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत के नखरों के कारण फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में देर हो रही है. उनके खराब बर्ताव की चर्चा तब भी हुई थी, जब उन्होंने फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' शूट के कुछ समय पहले ही छोड़ दी, लेकिन एक फिल्म स्क्रीनिंग को दौरान उन्होंने बता दिया कि वो पूरे जैंटलमैन हैं.

दरअसल एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जब शिल्पा शेट्टी अपनी मम्मी सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी के साथ आई, तो बैठने के लिए एक कुर्सी कम पड़ रही थी. यह देख सुशांत अपनी सीट से उठ गए और अपनी सीट शिल्पा की मां को ऑफर कर दिया. इसके बाद उन्होंने ऑडिटॉरियम की सीढ़ी पर बैठकर पूरी फिल्म देखी. उनका यह व्यवहार देखकर पूरा शेट्टी परिवार बहुत खुश हो गया.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में जब सुशांत ने 'रोमियो अकबर वॉल्टर' से अपने हाथ खींच लिए, तब फिल्म के प्रोड्यूसर बंटी वालिया, सुशांत पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि सुशांत का यह बर्ताव ठीक नहीं है और अब वो इस फिल्म को और बड़ी बनाएंगे.

'केदारनाथ' के बाद कैंसर सरवाइवर बनेंगे सुशांत सिंह

उन्होंने बताया कि सुशांत के इस फैसले से डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल को बहुत बुरा लगा है. गौरतलब है कि फिल्म का पहला लुक भी रिलीज हो गया था, जिसमें सुशांत नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड का झलकारी बाई अवतार, देखें PHOTO

पिछसे कुछ समय से सुशांत का नाम खराब वजहों से चर्चा में है. कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सुशांत और एक दूसरे कार का ड्राइवर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करते दिखे थे.

Advertisement
Advertisement