scorecardresearch
 

सोनच‍िड़िया के बाद छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत, सेट से लीक हुईं तस्वीरें

सुशांत स‍िंह राजपूत फिल्म सोनच‍िड़िया के बाद छिछोरे की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें सुशांत स‍िंह राजपूत के लुक की एक तस्वीर लीक हो गई है.

Advertisement
X
छिछोरे का पोस्टर (PHOTO: इंस्टाग्राम)
छिछोरे का पोस्टर (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

सुशांत स‍िंह राजपूत फिल्म सोनच‍िड़िया के बाद छिछोरे की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म में सुशांत स‍िंह राजपूत के लुक की तस्वीर लीक हो गई है. तस्वीरों में सुशांत यंग और ओल्ड दो लुक्स में नजर आ रहे हैं.

सुशांत स‍िंह राजपूत पिछले द‍िनों फिल्म छिछोरे के लिए गोरेगांव में शूट‍िंग कर रहे थे. इसी दौरान सुशांत के दो लुक्स की तस्वीर कैप्चर हुई. यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में सुशांत स‍िंह राजपूत दो किरदारों में नजर आ रहे हैं. दोनों लुक एक दूसरे से अलग हैं. पहली तस्वीर में क्लीन शेव और दूसरे में हैवी ब‍ियर्ड के साथ मेकअप किया गया है.

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूट‍िंग इंड‍ियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में हुई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

My man His incredible talent His unrecognizable look My bae @sushantsinghrajput is currently busy shooting for his upcoming film ‘Chhichhore’ Sushant was recently spotted at a Goregaon film studio on the sets of #Chhichhore and his transformation from younger to an older man stole my heart , made me more proud of him and increasing my curiosity for the movie 💪😍❤️👍👏 No one can stop his passion for acting art 👌👍💪 Hats off my hero 👏👏👏👏👏👏 #Chhichhore gonna be one of the best movies in 2019 @sushantsinghrajput Exclusive Pictures from the Sets of #Chhichhore . Pics by @nileshwairkar @_mumbaimirror #SushantSinghRajput #Chhichhore

A post shared by nonayousef (@nonasushantsrajput) on

View this post on Instagram

Sushant Singh Rajput’s transformation for Sajid Nadiadwala produced ‘Chhichhore’ is unrecognisable #SajidNadiadwala #nadiadwalagrandson #NGEMovies #niteshtiwari #chhichhore #sushantsinghrajput #shraddhakapoor #bollywood #entertainment #bollywoodnews

A post shared by Sajid Nadiadwala (@sajidnadiadwala_fanpage) on

फिल्म के बारे में सुशांत ने प‍िछली द‍िनों बताया था कि यह दो जेनरेशन के बीच की है. इसमें सुशांत और श्रद्धा एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं. फिल्म छ‍िछोरे को साज‍िद नाड‍ियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये 30 अगस्त को र‍िलीज हो सकती है.

Advertisement

बताते चलें कि हाल ही में रिलीज हुई सुशांत की फिल्म सोनच‍िड़‍िया को क्र‍िट‍िक्स ने काफी सराहा था. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था. हालांकि बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म को ज्यादा बेहतर र‍िस्पांस नहीं मिला. सोन चिड़िया का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया. सुशांत के साथ इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरे, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर अहम रोल में थे. 

Advertisement
Advertisement