scorecardresearch
 

सुशांत की याद में बहन ने लिखा- हम सदमे में हैं, तुम्हें अलविदा नहीं कह पा रहे

मीतू सिंह ने सुशांत संग पुरानी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की. कैप्शन में मीतू सिंह ने लिखा- भाई, अभी तक हम सदमे में हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि तुम फिजीकली हमारे साथ नहीं हो.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के साथ
सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के साथ

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया छोड़ जाने के बाद उनकी बहनें टूट गई हैं. वे अक्सर अपने भाई की याद में इमोशनल पोस्ट लिखती हैं. इस साल सुशांत की बहनें अपने भाई को राखी भी नहीं बांध सकीं. राखी के दिन सुशांत की बहन मीतू सिंह ने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा.

सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट

मीतू सिंह ने सुशांत संग पुरानी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की. फोटो देखकर मालूम पड़ता है कि ये तस्वीर राखी के ही दिन क्लिक की गई होगी. कैप्शन में मीतू सिंह ने लिखा- भाई, अभी तक हम सदमे में हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि तुम फिजीकली हमारे साथ नहीं हो. तुम्हारे जाने के बाद जो असहनीय दर्द और खालीपन हुआ है उसे बयां नहीं किया जा सकता. मेरे भाई, मेरी जान, अभी तक मैं तुम्हें गुडबाय नहीं कह पा रही हूं. मैं अपने पवित्र रिश्ते को हमेशा अपने दिल में रखूंगी और हमेशा के लिए इसे अपने साथ जिंदा रखूंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Bhai, We are still in a state of shock and can’t believe that you aren’t there physically with us. The excruciating pain & the void you have left behind is immense and indescribable.My precious brother, my jaan,I still can’t say goodbye. I will maintain our sacred bond within my heart And shall keep it alive till eternity. I will keep laughing and crying on our shared memories, Until we meet again, bhai. You will always be my pride! @sushantsinghrajput

A post shared by Meetu Singh (@divinemitz) on

मीतू सिंह के इस पोस्ट को सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मेरी रुबी दी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. हमारी सबसे बहादुर बहन, सुशांत हमेशा हमारे साथ रहेगा. हम उसे हमेशा ही प्यार करते रहेंगे.

सुशांत केस CBI को ट्रांसफर करने की सिफारिश पर रिया के वकील ने उठाए सवाल

View this post on Instagram

My Rubi Di... we love you so much. Our strongest bravest sister. He is always there with us Di... we will always love him till eternity and beyond @divinemitz @sushantsinghrajput

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

Advertisement

सुशांत केस में सीएम नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

राखी के दिन सुशांत की सभी बहनें बेहद इमोशनल थीं. एक्टर की बहन रानी ने राखी पर भाई के लिए इमोशनल नोट लिखा था. उनका ये पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला था. लिखा था- गुलशन, मेरा बच्चा, आज मेरा दिन है. आज तुम्हारा दिन है. आज हमारा दिन है. आज राखी है. पैंतीस साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दीया भी जल रहा है. हल्दी-चंदन का टीका भी है. मिठाई भी है. राखी भी है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं. वो ललाट नहीं है जिसपर टीका सजा सकूं. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं.

Advertisement
Advertisement