scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का पोस्ट, लिखा- सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होते हैं

सुशांत की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट रही हैं. अब उन्होंने भगवान की फोटो पोस्ट कर लिखा- चलिए एकजुट हो जाते है,सच के लिए एक साथ खड़े होते हैं.

Advertisement
X
बहन संग सुशांत सिंह राजपूत
बहन संग सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था. वो अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन अब रिया खुद सवालों के घेरे में हैं. सुशांत के पिता ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के लिए हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. अब बिहार पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और मुंबई पुलिस से संपर्क में है.

सुशांत की बहन ने किया पोस्ट

वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट रही हैं. वो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहीं. अब उन्होंने भगवान की फोटो पोस्ट कर लिखा- चलिए एकजुट हो जाते है, सच के लिए एक साथ खड़े होते हैं. #Indiaforsushant #Godpleasehelpus #Seekingstrengthandunity

Advertisement

इससे पहले श्वेता ने पटना के घर में प्रेयर मीट के दौरान लगी सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “If truth doesn’t matter, nothing ever will! #justiceforsushantsinghrajput.

View this post on Instagram

Let’s stand united, let’s stand together for the truth! #Indiaforsushant #Godpleasehelpus #Seekingstrengthandunity

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

अमिताभ बच्चन ने की हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ, बताया भगवान के दूत

सुशांत केस में स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग, याचिका में आरुषि हत्याकांड का दिया हवाला

मालूम हो कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची थीं. वहीं रिया चक्रवर्ती की बात की जाए तो उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाल अपील की है कि इस मामले को मुंबई शिफ्ट किया जाए और इसकी जांच वहीं होनी चाहिए जहां घटना घटित हुई.

Advertisement
Advertisement