एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास में सुसाइड किया था. सुशांत के निधन से अभी भी फैंस सदमे में हैं. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में सुशांत के पापा एक्टर के डॉग Fudge के साथ नजर आ रहे हैं.
श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-Dad with Fudge. फोटो में सुशांत के पापा डॉग को सहलाते दिख रहे हैं. मालूम हो कि सुशांत के पास एक प्यारा सा डॉग Fudge था. Fudge के साथ सुशांत की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. अब जब सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं तो Fudge सुशांत के पापा के साथ है.
Fudge के नाम सुशांत का पोस्ट
सुशांत Fudge के साथ समय बिताना पसंद करते थे. सुशांत ने Fudge के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा था- अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
View this post on Instagram
पेमेंट नहीं मिली तो प्रोड्यूसर के घर के बाहर टीवी शो की टीम ने किया प्रदर्शन
मजबूरी बने मास्क के जरिए शबाना आजमी ने कसा पर्दा प्रथा पर तंज, हुईं ट्रोल
कब रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उनकी आकस्मिक मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया था. पुलिस के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे. आज यानी 24 जुलाई को सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो रही है. फिल्म की हर तरफ चर्चा है. मूवी डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं. ये सुशांत की आखिरी फिल्म है. इससे पहले सुशांत फिल्म छिछोरे और ड्राइव में नजर आए थे.