scorecardresearch
 

सुशांत की बहन ने शेयर किया भाई का वीड‍ियो, फैंस के कमेंट्स पढ़ते नजर आए एक्टर

वीड‍ियो में सुशांत के अलग-अलग खूबसूरत पलों को एक साथ कॉम्बाइन किया गया है. कहीं वे हंसते-खेलते नजर आए तो कहीं वे अपनी किताबों में उलझे दिखे. दुनिया के सैर-सपाटे से लेकर घर के एक कोने में तारों की दुनिया से बातें करते हुए सुशांत का यह वीड‍ियो बेहद खूबसूरत है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है. फैंस अभी भी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं सुशांत की बहनों में भी भाई को खोने का गम अब तक ताजा है. भाई को याद करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें एक्टर की जिंदाद‍िली और खुशहाल जिंदगी को देखा जा सकता है.

श्वेता ने यह वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'माई फोरएवर स्टार...एक दर्द इतना अनमोल...इतना करीब कि उसके लिए आप दुनिया के हर काम को छोड़ सकते हो. एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी भी उसे साझा नहीं कर सकते हो'. वीड‍ियो में सुशांत के अलग-अलग खूबसूरत पलों को एक साथ कॉम्बाइन किया गया है. कहीं वे हंसते-खेलते नजर आए तो कहीं वे अपनी किताबों में उलझे दिखे. दुनिया के सैर-सपाटे से लेकर घर के एक कोने में तारों की दुनिया से बातें करते हुए सुशांत का यह वीड‍ियो उनकी जिंदगी का एक शानदार पन्ना दिखाता है. वीड‍ियो में एक शॉट ऐसा है जहां सुशांत फैंस के कमेंट्स पर रिप्लाई कर रहे हैं. वीड‍ियो के अंत में अंकिता लोखंडे संग सुशांत का एक शॉर्ट क्ल‍िप ऐड किया गया है, जिसमें वे गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A pain so precious so close tat u wldnt trade the world for it!! A wound so deep, so grave you wouldn't and couldn't ever share it!

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

श्वेता ने इससे पहले भी भाई के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा था- 'तुम्हें गए हुए एक महीना गुजर चुका है...लेक‍िन तुम्हारी मौजूदगी आज भी बहुत महसूस की जा सकती है...लव यू भाई...उम्मीद करती हूं तुम जहां भी हो हमेशा अंदर से खुश रहो'.

View this post on Instagram

It has been a month since you left us...but your presence is still felt so strongly.... Love you Bhai ❤️ Hope u always stay eternally happy. ♾

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

साउथ स्टार प्रभास संग काम करेंगी दीप‍िका पादुकोण! एक्ट्रेस ने किया कंफर्म

बहन ने किया था एक्टर के डिप्रेशन में होने का खुलासा

सुशांत की मौत के बाद उनके पर‍िवार वाले सदमे में आ गए थे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है. सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन ने ही बताया था कि एक्टर पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. उन्होंने कुछ दिनों से दवा भी बंद कर दी थी.

Advertisement
Advertisement