बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब इस बात को लेकर छानबीन जारी है कि एक्टर की मौत कैसे हुई. रिपोर्ट्स में तो ये कह दिया गया है कि एक्टर ने खुद को फांसी पर लटका कर सुसाइड कर लिया. मगर एक्टर की मौत पर औपचारिक रूप से छानबीन चल रही है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डेड बॉडी पुलिस को सौंप दी गई है और अब देर रात शव परीक्षण किया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत का शव दोपहर 3:30 बजे कूपर हॉस्पिटल लाया गया. 4 बजे तक मेडिकल ऑफिसर ने सुशांत के मृत शरीर का परीक्षण किया और तकरीबन 4 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मृत शरीर को पुलिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आज रात एक्टर की आटोप्सी होगी. मीडियाकर्मियों से गुजारिश की गई है कि वे हॉस्पिटल के साथ तालमेल बना कर रखें.
नौकर ने दी थी सुशांत की खुदकुशी की खबर, दरवाजा तोड़कर रूम में पहुंची पुलिस
सात दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा ने भी किया था सुसाइड
कोरोना वायरस के केस आए दिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में ज्यादा भीड़-भाड़ करने के लिए मना किया गया है. सभी को पूरी सावधानी बरतने की हिदायक दी गई है. एक्टर के निधन का उनके प्रशंसक यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सभी शोकग्रस्त हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख
धीरे-धीरे सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के भी चहेते बन गए थे. उनके निधन से बॉलीवुड स्टार्स भी काफी दुखी हैं. शाहरुख खान, सोनू सूद, एकता कपूर और ऋचा चड्ढा समेत तमाम सितारे एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख व्यक्त किया है.