एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड का एक तबका और देश की कुछ राजनीतिक पार्टियां एक साथ खड़ी नजर आ रही हैं. क्या नेता क्या सेलेब्स, इस समय कई लोग सुशांत मामले में अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं है. सभी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कोई सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट के जरिए ये साबित करने की कोशिश कर रहा है कि ये सुसाइड नहीं है, तो वहीं कोई वकीलों के जरिए कानूनी रास्ता भी अपनाता दिख रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए बॉलीवुड और राजनेता साथ आ गए हैं. सोशल मीडिया पर तो मुहिम छिड़ ही गई है, मोदी सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की जा रही है. आइए उन तमाम लोगों के बारे में जानते हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं-
रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है. रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया है कि वो सुशांत के जाने से टूट गई हैं. लेकिन एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए वो सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती ने इस सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है. वैसे देखने वाली बात ये भी है कि रिया ने अपनी पोस्ट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने बस सीबीआई जांच की मांग की है.
Respected @AmitShah sir ,
I’m sushants Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty,it is now over a month since his sudden demise
I have complete faith in the government, however in the interest of justice , I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry..part 1 ..
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) July 16, 2020
शेखर सुमन
अब शेखर सुमन उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने सबसे पहले सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडया पर मुहिम शुरू की थी. उन्होंने तो मुंबई से पटना तक का सफर तय किया था जिससे वे सीएम नीतीश कुमार से मिल सीबीआई जांच की मांग उठा सके. शेखर सुमन ने खुलकर बॉलीवुड के एक तबके को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया है. उनकी माने तो इंडस्ट्री में एक गैंग है जो नए कलाकारों का बहिष्कार करती है और उन्हें किसी भी तरह के मौके नहीं देती. शेखर सुमन ने कहा था कि सुशांत मामले में जैसा दिख रहा है, असल में सच्चाई उससे विपरीत है.
A fight to finish..at Sushan's house in Patna.won't give up no matter what.#justiceforSushantforum #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/oydGzKFwIt
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 29, 2020
रूपा गांगुली
बीजेपी नेता रूपा गांगुली उन राजनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने सबसे पहले सुशांत के न्याय दिलवाने के लिए आवाज बुलंद की थी. रूपा ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे. पहले उन्होंने पुलिस की जांच में ही कई तरह की खामियां बताई और फिर कुछ ऐसे सबूत पेश किए जिनके दम पर उन्होंने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की पैरवी की. हाल ही में रूपा गांगुली ने बताया था कि सुशांत को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था. वहीं जब पूरा बॉलीवुड पीएम से मिलने पहुंचा, तब एक्टर का बहिष्कार कर दिया गया.
One must know that the Invitees for the swearing-in of our Hon'ble PM for the oath taking day is drawn up by @PMOIndia
Thank you for having our #brilliant #humble and #positive #SushanthSinghRajput there#cbiforsushant @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/VmBuecW4uQ
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) July 14, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी के एक और नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच पर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने तो एक कदम आगे बढ़कर इस मामले को कानूनी रूप से लड़ना भी शुरू कर दिया है. स्वामी ने सुशांत मामले के लिए एक वकील की नियुक्ति कर दी है. स्वामी का वकील इस समय हर जरूरी सबूत इकट्टा कर रहा है जिससे केस को मजबूती से लड़ा जा सके. सुब्रमण्यम स्वामी ने तो पीएम नरेंद्र मोदी को इस सिलसिले में एक चिट्ठी भी लिख दी है और शक जाहिर किया है कि कई बड़े नामों को दबाने की साजिश हो रही है.
I have asked Ishkaran to look into facts of Sushant Singh Rajput death case & see whether it's a fit Case for CBI investigation. Then accordingly to see justice is done. For Updates follow @ishkarnBHANDARI
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 9, 2020
तरुण खन्ना
टीवी की दुनिया से एक्टर तरुण खन्ना ने भी सुशांत सिंह राजपूत केस अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए इसे सुसाइड नहीं बल्कि एक मर्डर बताया है. उन्हें ये थ्योरी समझ ही नहीं आ रही है किस वजह से सुशांत डिप्रेशन में थे. उनकी माने तो जब सुशांत का करियर इतना बेहतरीन चल रहा था, जब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही थीं, ऐसे में वे डिप्रेशन में क्यों थे. तरुण ने सीबीआई जांच की मांग तो की ही है, इसके अलावा अक्षय कुमार और अमिताभ जैसे सितारों से एक्टर को न्याय दिलवाने की भी अपील की है.
View this post on Instagram
पप्पू यादव
पूर्व सासंद पप्पू यादव भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं. पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अपील की है. गृह मंत्रालय की तरफ से पप्पू यादव को जवाब भी दिया गया है. जवाब में बताया गया है कि उनके पत्र को संबंधित मंत्रालय को सौप दिया गया है. इस जवाब पर पप्पू यादव ने केस को ना टालने की प्रार्थना की है. उनकी माने तो अमित शाह तुरंत सुशांत मामले में सीबीआई जांच करवा सकते हैं.
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
ब्रीद में कबीर सावंत बनने के लिए अमित साध ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
कैसे कोरोना से जंग लड़ रही हैं अनुपम खेर की मां? एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
करणी सेनादेश में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली करणी सेना ने भी सुशांत मामले में अपनी आवाज बुलंद की है. करण सेना ने सरकार से सुशांत सिंह राजपूत को न्याय और केस की सीबीआई जांच की मांग की है. करणी सेना ने दावा किया है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने सुशांत की हत्या कर दी. उनके मुताबिक जिस कलाकार के सपने चांद से भी ऊंचे हो वो कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता. इसी सिलसिले में करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार से मामले की सीबीआई जांच करवाने की बात कही है.