बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया द्वारा दिखाए गए नोट्स के आधार पर लगाए गए आरोपों के विरोध में सुशांत के परिवार ने एक तरह से इशारा किया है कि एक्टर डायरी लिखा ही नहीं करते थे, बल्कि वो तो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से कम्युनिकेट करते थे. सुशांत के परिवार ने कहा है कि सुशांत इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से कम्युनिकेट किया करते थे. उन्होंने कहा है कि शायद रिया ने एक बार भी इस बात की तरफ गौर नहीं किया है.
सुशांत के परिवार ने ये भी कहा कि पिछले एक साल में सुशांत ने कभी भी रिया की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की. जहां तक बहन की बात है तो सुशांत ने इसे अपनी बहन और जीजा के लिए पोस्ट किया था. ये उन्होंने 25 मई को पोस्ट किया था और इसे सुशांत ने उनके आभार वाले अजीब पोस्ट के जवाब में पोस्ट किया था.
View this post on Instagram
Receive without pride, let go without attachment. #Meditations
बता दें कि रिया ने अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिशों में हाल ही में सुशांत की ग्रैटिट्यूड लिस्ट शेयर की है. रिया ने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था. रिया का दावा है कि डायरी में सुशांत की हैंडराइटिंग है.
रिया-सुशांत की वॉट्सऐप चैट में सामने आई ये बातें, बहन से थी नाराजगी!
रिया ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पन्ना, कहा- मेरे पास बस उसका सिपर
डायरी में एक्टर ने लिखा इनके नाम
अगर आप इस डायरी की फोटो देखेंगे तो पता चलेगा कि लिखने वाले ने इसमें बताया है कि वो अपनी जिंदगी के लिए आभारी है. साथ ही लिल्लू, बेबू, सर, मैम और फज को पाकर भी आभारी है. रिया ने इंडिया टुडे को बताया है 'ये सुशांत की हैंडराइटिंग है. लिल्लू, शोविक हैं. बेबू, मैं हूं, सर, मेरे पिता हैं और मैम, मेरी मां हैं. साथ ही फज सुशांत के डॉग का नाम है.' रिया ने अपने वकील के जरिए अपना ये डायरी का पेज शेयर किया है.