एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं. पुलिस कार्रवाई में भी तेजी आई है और कई लोगों से पूछताछ की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसे सुसाइड का मामला बताया गया है. लेकिन फिर भी सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें अभी विश्वास नहीं है कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं. उनकी नजरों में मामला कुछ और ही है.
सुशांत के लिए न्याय की मांग
सोशल मीडिया पर #BreakTheSilenceForSushant इस समय ट्रेंड कर रहा है. हर कोई सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. लंबे समय से सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज है. सुशांत के फैन्स ने इस मांग को और धार दी है और दवाब कम नहीं होने दिया है. पिछले कई दिनों से अलग-अलग हैशटैग के जरिए सुशांत को न्याय दिलवाने की मांग हो रही है.
एक यूजर लिखते हैं- हमे सुशांत मर्डर केस में सीबीआई जांच चाहिए. वो न्याय की मांग कर रहा है. पूरा देश सुशांत के लिए न्याय चाहता है. अब यहां यूजर ने मर्डर शब्द पर फोकस किया है, मतलब साफ है कि वो इसे एक सुसाइड मानते ही नहीं है. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं- एक सेलिब्रेटी का मर्डर हो जाता है और पुलिस उसे सुसाइड बता रही है जबकि कितने सारे सबूत हैं. इतने टैलेंटेड और पॉजिटिव एक्टर सुसाइड नहीं कर सकते. वहीं एक यूजर ऐसे भी रहे जिन्होंने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया. उस वीडियो के जरिए बताया गया कि सुशांत सिंह राजपूत हमेशा महिला सशक्तिकरण का सपोर्ट करते थे.
We Demand CBI Investigation For Sushant Singh Rajput Murder Case.
He wants justice. & We also wants Justice For Shushant Singh Rajput.
The whole nation wants Justice For Sushant
Justice chahiye.... We Need Justice For Sushant..#CBIMustForShushant#BreakTheSilenceForSushant
— My Sîddy Bøì ❤️ (@dead_hel_seeker) July 3, 2020
क्या होगी सीबीआई जांच?A celebrity got murdered and police is declaring it a suicide even when there are enough proofs that it is a murder.
Such positive and talented actor cannot die of suicide.....😖😖#BreakTheSilenceForSushant#CBIEnquiryForSSR
Guy Retweet and support this trend 🙏 pic.twitter.com/H0tK1VZZRS
— 🚩Justice For SSR🚩 🚩 (@AjChauhanMech) July 3, 2020
Not only he supported #WomenEntrepreneurship, but he believed in it.
His name is #SushantSinghRajput ❤💔.#BreakTheSilenceForSushant https://t.co/eYC1fELlh0
— Nugrahayu (@Adityarini27) July 3, 2020
जब असली ठग नटवरलाल की वजह से खतरे में थी बिग बी की फिल्म, बदलना पड़ा नाम
कैसे हुई थी फिल्म द ग्रेट वॉल की शूटिंग? देखें मेकिंग वीडियो
अब सोशल मीडिया पर सुशांत केस के लिए फैंस का यूं एकजुट होना कई संकेत दे रहा है. लोग इस मामले को जल्दी ठंडे बस्ते में नहीं डालना चाहते हैं. वो इसकी सीबीआई जांच करवाना चाहते हैं और दोषियों को सजा मिलते भी देखना चाहते हैं. बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने भी ऐसी मांग की है. ऐसे में क्या ये केस पुलिस से निकल सीबीआई के पास जाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.