scorecardresearch
 

इस फिल्म के लिए सुशांत ने ली थी नासा से स्पेशल ट्रेनिंग, वायरल तस्वीरें

तीन साल पहले सुशांत की एक फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की अनाउंसमेंट की गई थी. इस साइंस फिक्शन फिल्म के लिए सुशांत ने नासा की स्पेशल ट्रेनिंग ली थी. इसमें वे एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभा रहे थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के कामयाब एक्टर थे. टीवी सीरियल्स से कर‍ियर की शानदार शुरूआत करने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी दूसरी पारी आजमाई थी. इस दौरान वे कई अलग-अलग किरदारों में नजर आए. ऐसी ही उनकी एक फिल्म थी जिसके लिए सुशांत ने नासा से ट्रेनिंग ली थी.

तीन साल पहले 2017 में सुशांत की एक फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की अनाउंसमेंट की गई थी. इस साइंस फिक्शन फिल्म के लिए सुशांत ने स्पेशल ट्रेनिंग ली थी. इसमें वे एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभा रहे थे. स्पेस कॉस्ट्यूम पहनकर सुशांत की फोटोज भी सामने आई थी. ब्रह्मांड और सितारों से प्यार करने वाले सुशांत के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था. लेक‍िन फाइनेंश‍ियल दिककतों के चलते इस फिल्म को टाल दिया गया. इसमें वे आर माधवन के साथ नजर आने वाले थे.

Advertisement

वहीं सुशांत को पिछली बार फिल्म छ‍िछोरे में देखा गया था. इसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था. फिल्म को दर्शकों का पॉजिट‍िव रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म उनके कर‍ियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक थी. इसके अलावा वे एमएस धोनी, केदारनाथ, काई पो चे, राब्ता, सोन चिरैया में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने फिल्मी कर‍ियर में बहुत कम समय में बुलंदियां हास‍िल कर ली थी.

इंजीनियरिंग अधूरी छोड़ फिल्मों में आ गए थे सुशांत सिंह राजपूत, पढ़ाई में थे अव्वल

सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

14 जून सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से सभी सकते में हैं. माना जा रहा है कि वे डिप्रेशन में थे. वहीं उनके घर में इसकी जानकारी दे दी गई है. सुशांत के पिता पटना में हैं और इस खबर को सुनने के बाद वे भी सदमें में हैं.

Advertisement
Advertisement