बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके सुसाइड करने की वजह को लेकर इनवेस्टिगेशन जारी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ चल रही है. इसके अलावा उन लोगों के भी स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं जिनके प्रोफेशनल फ्रंट पर सुशांत से ताल्लुकात थे. इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बारे में बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी का हाल ही में स्टेटमेंट लिया गया.
बांद्रा पुलिस ने रेशमा शेट्टी का स्टेटमेंट लिया. सुनवाई करीब 4 से 5 घंटों तक चली. बता दें कि रेशमा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं और काफी टैलेंटेड मानी जाती हैं. रेशमा शेट्टी अपने करियर के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार की मैनेजर भी रह चुकी हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर चुकी हैं.
बिपाशा बसु को याद आए मॉडलिंग के दिन, शेयर की ग्लैमरस फोटो
दुख की घड़ी में भी फोटोग्राफर्स से खैरियत पूछना नहीं भूले जावेद, हो रही तारीफ
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुशांत के घरवालों के अलावा एक्टर के करीबी दोस्तों से और इंडस्ट्री के लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. एक्टर की सुसाइड के बाद से सोशल मीडिया पर बायकॉट नेपोटिज्म के नारे गूंज रहे हैं. बॉलीवुड के अंदर से भी नेपोटिज्म के खिलाफ आवाजें उठने लग गई हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स को सीधे तौर पर टारगेट किया जा रहा है और उनकी फिल्में बैन करने की मांग की जा रही है.
जल्द ही रिलीज होगी फिल्म दिल बेचारा
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने मकान में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. वे डिप्रेशन का शिकार थे और उनका इलाज भी चल रहा था. एक्टर की डेथ के बात वे इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सुशांत के प्रशंसक अपने चहेते स्टार्स की फिल्म देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं.